विदेश

मार्मिक हुए युक्रेनी राष्ट्रपति

 

  • मुझे आखिरी बार जिंदा देख लो: जेंलेस्की

कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेंलेस्की (President Zelensky) ने मार्मिक ऐलान करते हुए कहा कि रूस हमारे प्रतिरोध को पूरी ताकत से तोडऩे की कोशिश करेगा। रूस चारों ओर से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हो सकता है आज की रात मेरी आखिरी रात हो और मैं तथा मेरा परिवार इस जंग में मारा जाए। उन्होंने अमेरिका द्वारा रेस्क्यू (Rescue by America) कर दूसरे देश ले जाने के प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा कि मैं देश छोडक़र नहीं जाऊंगा।

यूक्रेन के 211 सैन्य अड्डे तबाह… रूस के 80 टैंक,10 विमान गिराए
रूस ने दावा किया कि जंग निर्णायक दौर में पहुंच गई है। अब तक यूक्रेन के 211 सैन्य अड्डे तबाह कर दिए गए हैं। लगभग 2 दर्जन से अधिक सैन्य अफसर भी मारे जा चुके हैं। उधर यूक्रेन ने दावा किया कि 3 दिन की जंग में रूस के 1 हजार सैनिक मारे गए, जबकि 80 टैंक, 10 विमान, 6 हेलिकॉप्टर मार गिराए गए।

छुट्टी पर चले गए बाइडेन
यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद असहाय अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने राष्ट्रपति जेलेंस्की को देश छोडऩे की सलाह दी और युद्ध की भयावहता के बीच खुद छुट्टी पर चले गए।

रूसी सैनिकों पर घरों से फेंके जा रहे हैं पेट्रोल बम
राजधानी कीव (The capital is Kiev) सहित यूक्रेन के कई शहरों में घुसे रूसी सैनिकों (Russian soldiers) को नागरिकों के हमले का सामना करना पड़ रहा है। कीव में सैनिकों और टैंकों पर घरों से पेट्रोल बम बरसाए जा रहे हैं। वहीं रूस लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि हमारी आम लोगों से कोई दुश्मनी नहीं है। वे शांति से घरों में बैठें और सैनिकों पर हमले न करें।

बंकर में दिया बेटी को जन्म
यूक्रेन में जारी भीषण जंग के बीच भूमिगत मेट्रो स्टेशन (underground metro station) पर शरण लेने वाली एक महिला ने बेटी को जन्म दिया। यहां रह रहे लोगों ने महिला की सुरक्षित डिलेवरी करवाई। यहां बमबारी से बचने के लिए लाखों की संख्या में लोग भूमिगत मेट्रो ट्रेन स्टेशन एवं घरों में बंकर बनाकर रहने को मजबूर हैं।

Share:

Next Post

SBI के करोड़ों ग्राहकों के ल‍िए काम की खबर, आज रात से बंद रहेगी यह सर्व‍िस

Sat Feb 26 , 2022
नई द‍िल्‍ली: अगर आपका अकाउंट भी एसबीआई (SBI) में है तो यह खबर आपके बेहद काम की है. दरअसल स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) की तरफ से अपने ग्राहकों के ल‍िए शुक्रवार रात सूचना जारी की गई है. कल सुबह 6 बजे शुरू होगा पोर्टल बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार यानी […]