विदेश

इमरान खान को मिल रही थीं धमकियां, PAK के नए PM ने दिए फूलप्रूफ सुरक्षा देने के आदेश

इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) को मिल रही धमकियों को लेकर गुरुवार को उन्हें फूलप्रूफ सुरक्षा देने का आदेश दिया है. उन्होंने इस संबंध में गृह मंत्रालय (home Ministry) को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने लाहौर में रैली के दौरान इमरान खान की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया था. इमरान खान से अपने समर्थकों को ऑनलाइन संबोधित करने की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था.


पाकिस्तान के पीएम ऑफिस ने यह क्या ट्वीट
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट में कहा, ‘शाहबाज शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने को कहा है. उन्होंने कहा है कि शांतिपूर्ण जनसभाएं लोकतंत्र का हिस्सा हैं और निर्देश दिया है कि इसमें कोई बाधा नहीं आनी चाहिए.’

बुलेटप्रूफ वाहन का इस्तेमाल करने को कहा था
इससे पहले लाहौर प्रशासन ने रैली के आयोजकों से कहा था कि वे इमरान खाने के लिए बुलेटप्रूफ शील्ड लगवाएं. साथ ही रैली में जाते और वहां से लौटते समय इमरान को बुलेटप्रूफ वाहन का उपयोग करने व वाहन के सीसे बंद रखने की सलाह दी थी.

पीएम पद से हटने के बाद किया पहला शक्ति प्रदर्शन
इमरान खान ने लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान में महारैली को संबोधित किया है. 10 अप्रैल को पीएम पद से हटने के बाद यह उनका पहला शक्ति प्रदर्शन था. इमरान की यह रैली बुधवार रात को सोशल मीडिया पर एक सफल संबोधन के बाद आयोजित थी.

जहां रैली की वहीं से बनी थीं मुख्यधारा की पार्टी
पीटीआई ने 2011 में 30 अक्टूबर को भी मीनार-ए-पाकिस्तान एक रैली आयोजित की गई, जिसके बाद से पीटीआई मुख्यधारा की पार्टी में शामिल हो गई थी. ऐसा माना जा रहा है कि इमरान की यह रैली एक बार फिर पार्टी को पुनर्गठित करने में मदद करेगी.

Share:

Next Post

हिलेरी क्लिंटन ने कहा- यूक्रेन पर रूस का हमला पूरी तरह गलत, भारत स्‍पष्‍ट करे अपना रूख

Fri Apr 22 , 2022
मुंबई। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन (Former US Secretary of State Hillary Clinton) ने कहा है कि रूस से भारत का ऊर्जा आयात बहुत कम है और यह रेखांकित करना महत्वपूर्ण होगा कि एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में भारत (India) को अपने हितों के हिसाब से फैसले लेने होंगे। उन्होंने कहा कि […]