विदेश

इमरान खान की जान को खतरा, इस्लामाबाद में हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan in Pakistan) की हत्या की साजिश की अफवाहें एक बार फिर से जोर पकड़ ली हैं ! पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan in Pakistan) की हत्या की साजिश रचने की अफवाहों के बीच, इस्लामाबाद पुलिस विभाग ने बनीगाला शहर के आसपास के इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि इस्लामाबाद में पहले ही धारा 144 लागू कर दी गई है और सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बता दें कि पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की साजिश की अफवाहें एक बार फिर से जोर पकड़ ली हैं. हालात को देखते हुए इस्लामाबाद पुलिस ने शहर के बानी गाला और उससे सटे इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया है। इस्लामाबाद में धारा 144 पहले ही लगाई जा चुकी है और सभी तरह की सभाओं पर पाबंदी लगा दी गई है. इमरान खान रविवार को यहां पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं. बनी गाला इस्लामाबाद का रिहाइशी इलाका है।



इसी बीच इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने ट्वीट करके कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की बानी गाला में संभावित यात्रा को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि अभी तक इस्लामाबाद पुलिस को इमरान खान की टीम की तरफ से वापसी की कोई पुष्ट खबर नहीं मिली है।
प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा प्रभाग ने बानी गाला में विशेष सुरक्षा दल को तैनात किया है। बानी गाला में लोगों की सूची अभी तक पुलिस को उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस्लामाबाद में धारा 144 लागू है और जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार किसी भी जमात (सभा) की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद पुलिस कानून के मुताबिक इमरान खान को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी. उम्मीद है कि इस काम में इमरान खान की सुरक्षा टीम भी सहयोग करेगी।

पाकिस्तानी अखबार द नेशन के मुताबिक, दो दिन पहले ही पीटीआई नेता शाहबाज गिल ने ट्वीट करके दावा किया था कि इमरान की सुरक्षा में लगी इस्लामाबाद पुलिस के सभी जवानों को गुरुवार शाम को हटा दिया गया है। उन्होंने शहबाज शरीफ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि एक दोषी मरियम नवाज को प्रधानमंत्री स्तर की सुरक्षा दी गई है, जबकि दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान की सुरक्षा वापस ले ली गई है. गिल ने इसे इम्पोर्टेड सरकार की सस्ती राजनीति करार दिया।

Share:

Next Post

Deo Advt Ban: 'शॉट' डियोड्रेंट के विवादित विज्ञापन पर रोक, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने जारी किया आदेश

Sun Jun 5 , 2022
नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ‘शॉट’ नामक डियोड्रेंट के विवादास्पद विज्ञापन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इस विज्ञापन के संबंध में शिकायतें आने के बाद इसे निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विज्ञापन कोड के अनुसार इस मामले की पूछताछ की जा रही है। […]