क्राइम देश

भगाकर शादी करने से गुस्से में लड़की वालो ने लड़के का काट प्राइवेट पार्ट

नई दिल्ली।  परिवार की लड़की (family girl) को भगाए जाने से गुस्साए परिवार (angry family)  वालों ने बड़ी घटना को अंजाम (result) दे दिया।  आरोप (Blame) है कि उन्होंने लड़की भगाने के आरोपी युवक को किडनैप कर उसे बुरी तरह पीटा और फिर उसके प्राइवेट पार्ट (private part)  को काटकर फेंक दिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक (young boy) को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक पुलिस (according to police) को बुधवार देर रात किसी राहगीर ने सागरपुर इलाके में एक युवक के घायल हालत में पड़े होने की सूचना दी।  इसके बाद पुलिस ने युवक सफदरजंग अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया।  पता चला कि उसके प्राइवेट पार्ट (private part)को काट दिया गया है।  जिसके चलते उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।  युवक के बयान के आधार पर पुलिस ने किडनैपिंग, मर्डर की कोशिश और जानलेवा हमले के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।  साथ ही इस मामले में कुछ आरोपियों (accused) को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। 


22 साल का पीड़ित युवक परिवार के साथ रघुवीर नगर में रहता है।  उसका सागरपुर की रहने वाली 20 साल की युवती से करीब दो साल से लव अफेयर चल रहा था।  दोनों ने अपने प‌रिवार वालों को शादी करने के ‌लिए राजी करने की को‌शिश की ले‌किन उन्होंने मना कर ‌दिया।  इसके बाद युवक और युवती 21 दिसंबर को घर से भाग गए और जयपुर पहुंचे।  वहां पर दोनों ने एक मं‌दिर में शादी कर ली।  शादी के बाद दोनों 22 दिसंबर को ‌दिल्ली पहुंचे और राजौरी गार्डन इलाके में रूके। उनके राजौरी गार्डन में मौजूद होने की भनक युवती के प‌रिजनों को लग गई।  इसके बाद युवती के परिजन राजौरी गार्डन पहुंचे और दोनों को अपने साथ सागरपुर ले गए।  आरोप है ‌कि वहां पर युवक के साथ मारपीट की गई।  इसके बाद युवक को दूसरी जगह पर ले जाकर धारदार ह‌थियार से उसके ‌प्राइवेट पार्ट को काट ‌दिया गया।  फिर लहूलुहान हालत में युवक को सागरपुर के पास जंगल में फेंक ‌दिया गया। इस मामले में युवती का बयान भी दर्ज ‌किया गया है।  आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को ‌हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।  जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Share:

Next Post

कांग्रेस  का लहराया परचम, मिला जनता का साथ... भाजपा साफ

Fri Dec 24 , 2021
रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 10 जिलों के 15 नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections)  में कांग्रेस को एकतरफा (Congress unilaterally) जीत मिली है। 15 निकायों में से 13 पर कांग्रेस की सरकार बनना लगभग तय है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)  को सिर्फ एक नगर पालिका परिषद (Municipal Council) में जीत मिली है। […]