क्राइम जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

जबलपुर में शादी का झांसा देकर महिला के साथ पुलिस अधिकारी ने किया रेप!

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur of Madhya Pradesh) जिले में एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ रेप की रिपोर्ट (Rape report against police officer) दर्ज हुई है. अधिकारी फिलहाल रीवा से कटकर बने नए जिले मऊगंज में पदस्थ हैं. रेप की एफआईआर दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी पुलिस अधिकारी अचानक बीमारी की छुट्टी का आवेदन देकर गायब हो गया. एसपी मऊगंज वीरेंद्र जैन ने आरोपी पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया है. जबलपुर जिले के सिहोरा थाने में मऊगंज के कोतवाली थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे के खिलाफ रेप व धमकाने का मामला दर्ज हुआ है.

इस मामले में उनके पुत्र पर भी पीड़िता को धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं रविवार (29 अक्टूबर) को एफआईआर की जानकारी मिलते ही एसपी वीरेन्द्र जैन ने आरोपी टीआई को निलंबित कर दिया है.रविवार की सुबह ही अपने खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी निरीक्षक गिरीश धुर्वे अचानक अपनी टेबल पर छुट्टी का आवेदन रखकर थाने से चला गया. जबलपुर जिले के सिहोरा व मऊगंज थाने की पुलिस संयुक्त रूप से टीम बनाकर टीआई के अलग-अलग ठिकानों में दबिश दे रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 11 जून 2021 को सिहारा क्षेत्र की रहने वाली 30 वर्षीय महिला और उसको परिजनों को एक मामले में बयान देने के लिए बुलाया था. इसके बाद टीआई धुर्वे ने घर पहुंचकर बयान दर्ज करने की बात कही. बयान देने के बहाने महिला के घर आने-जाने के दौरान टीआई ने खुद को कुंवारा बताते हुए उसका दैहिक शोषण किया. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार आरोपी गिरीश धुर्वे ने उससे शादी करने का झांसा देकर कई बार रेप किया. महिला के दबाव बनाने पर 25 नवम्बर 2021 को मंदिर में उससे शादी कर ली.


पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी टीआई ने शादी के बाद उसे मझौली बाईपास के समीप एक किराये के मकान में रखा. वहां वह अक्सर आकर उसका दैहिक शोषण करने लगा. एक दिन बंगले के नौकर ने महिला को साहब की पूरी कहानी बताई. उसने बताया कि साहब शादी शुदा है. उनके बड़े-बड़े बच्चे है. वह कुंवारा नहीं है, वह धोखा दे रहा है.

बाद में महिला को जब इस बात की जानकारी लगी कि टीआई पहले से शादीशुदा है तो उसने विरोध किया. जिस पर टीआई ने अपनी सर्विस रिवाल्वर उसके गले में अड़ाकर धमकी दी. वहीं टीआई के पुत्र ने भी अपने पिता की सर्विस रिवाल्वर दिखाते हुए युवती को जान से मारने की धमकी दी. दोनों पिता-पुत्र ने फिर महिला से एक कोरे पेपर पर हस्ताक्षर करा लिया. शिकायत के बाद सिहोरा पुलिस ने टीआई गिरीश धुर्वे के खिलाफ रेप और बेटे ईशान धुर्वे पर धमकाने का प्रकरण दर्ज किया है.फिलहाल इंस्पेक्टर गिरीश धुर्वे नवागत मऊगंज जिले के मऊगंज थाने में पदस्थ है.

Share:

Next Post

MP Election: चुनाव लड़ने के लिए अमेरिका से अपने गांव लोटा युवा, छोड़ी करोड़ रुपये की नौकरी

Mon Oct 30 , 2023
रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा (Rewa of Madhya Pradesh) में प्रखर प्रताप (Prakhar Pratap) नाम का युवा सात समंदर पार करके यानी अमेरिका से चुनाव लड़ने के लिए अपने गांव लौट (Returned to his village to contest elections from America) आया। गांव आकर उसने गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की उम्मीदवारी पेश कर दी। जानकारी […]