देश मध्‍यप्रदेश

जबलपुर में ”The Kerala Story” को लेकर सिनेमा हॉल में चले लातघूंसे

जबलपुर (Jabalpur)। द केरला स्टोरी (The Kerala Story”) को लेकर देश में इस समय विवाद छिड़ा (brawl broke out) हुआ है। कई राज्‍यों में फिल्‍म चल रही है तो कहीं फिल्‍म विवादों के घेरे में है और प्रतिंबध तक लगा दिया गया है। ऐसी घटना मध्‍यप्रदेश की संस्‍कारधानी जबलपुर (Jabalpur) में देखने को मिली जहां गुरुवार देर शाम समदड़िया मॉल में द केरला स्टोरी (The Kerala Story”)  देखने गए परिवार के साथ बाउंसर और मैनेजर ने मारपीट की। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। मारपीट के दौरान मॉल में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी लगने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचा दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे। हंगामा बढ़ता देख उच्च अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।



बता दें कि जबलपुर के ओमती थाना अंतर्गत सिविक सेंटर के समदड़िया मॉल में किंग्स परिवार की ओर से 1200 लोगों जिसमें महिलाएं और युवतियां भी शामिल थीं, उन्हें द केरला स्टोरी फिल्म दिखाने ले जाया गया था। माल में अत्यधिक भीड़ होने के कारण धक्का-मुक्की के दौरान आयुष और उसके परिवार के लोग सीढ़ियों से नीचे गिर गए।

आयुष ने आरोप लगाया है कि मॉल में तैनात गॉर्ड और बाउंसर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब आयुष की मां और साथियों ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान मॉल में हंगामा मच गया, वही हंगामे की सूचना भाजपा के कार्यकर्ताओ को लगी तो वह मॉल पहुंच गए। मारपीट करने वाले बाउंसर और गार्ड को सामने लाने की बात की जाने लगी।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाते हुए मारपीट करने वाले बाउंसर और गार्ड को हिरासत में लिया है। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे और कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की गई।

इस संबंध में थाना प्रभारी ओमती ने बताया की आयुष सिंह अपने परिवार के साथ मूवी देखने गए थे इस दौरान बाउंसर और गार्ड के द्वारा मारपीट की गई है। वही आयुष को मुलाइजा करवाने के लिए भेजा गया है, मामले पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Share:

Next Post

MP : कूनो नेशनल पार्क में हुई चीतों की मौत की पता लगी वजह, जाने क्‍या बोले विशेषज्ञ

Fri May 12 , 2023
जबलपुर (Jabalpur) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर शहर (Jabalpur City) में इन दिनों चीतों (Cheetah) पर बड़ा काम चल रहा है. यहां के नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ सेंटर में चीते की मौत (Cheetah Death) के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पहली […]