जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

मंदसौर में बुलडोजर पर लोगों को बैठाकार पार की उफनती नदी

मंदसौर। इस समय राजधानी भोपाल सहित मध्‍यप्रदेश के हिस्‍सों में पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश (torrential rain) का दौर जारी है। कई कई निचले इलाकों में पानी भर गया तो कई जगह बाढ़ का कहर जारी है। ऐसी ही तस्‍वीरें गुरुवार को मध्‍यप्रदेश के मंदसौर (Mandsaur of Madhya Pradesh) में देखने को मिलीं, जहां पर उफनती नदी में जेसीबी (JCB) की मदद से नदी पार करते नजर आए।

आपको बता दें कि सूबे में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। छोटी पुलियाओं और रपट के ऊपर पानी बह रहा है। रक्षाबंधन का पर्व होने की वजह से आवागमन ज्यादा है, लेकिन पुलियाओं के ऊपर तक पानी होने की वजह से कई लोग पार नहीं कर पा रहे थे। मंदसौर जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां शिवना नदी उफान पर है। इसके बावजूद कुछ लोगों ने बुलडोजर पर बैठकर नदी पर बने पुल को पार करके जान जोखिम में डाली. मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसका असर यह हुआ कि कलेक्टर ने कुछ ही घंटों बाद बुलडोजर को जब्त करा दिया और उसके मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दे दिए।



जानकारी के अनुसार कुछ लोगों को शिवना नदी पर बना पुल पार करके नाहरगढ़ से बिल्लोद जाना था, चूंकि, शिवना उफान पर थी और पुल पानी में डूबा हुआ था तो वे परेशान हो रहे थे. इस बीच एक बुलडोजर ड्राइवर को भी उसी रास्ते से निकलना था। उसने इन लोगों को बुलडोजर में बैठा लिया और पुल पार कराया. ड्राइवर ने इतने लोग बुलडोजर में बैठा लिए कि वह ओवरलोड हो गया। इस बीच नदी का बहाव इतना तेज था कि वह कई बार पानी में डोलता भी नजर आया। कई बार लोगों को नदी में गिरने का डर भी सताने लगा। आखिरकार लोगों ने जान जोखिम में डालकर नदी पार की। इस तरह का वीडियो देख कलेक्‍टर ने अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए हैं।

Share:

Next Post

हर माह 171 केस हो रहे दर्ज, इसलिए बनाए जा रहे दो नए थाने

Fri Aug 12 , 2022
15 अगस्त को घोषणा होने की संभावना, प्रस्ताव को मिल चुकी है मंजूरी इंदौर। शहर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद भी अपराधों में कमी देखने को नहीं मिल रही है, जबकि शहर के दो थाने ऐसे हैं जहां हर माह 171 केस दर्ज हो रहे हैं। इसके चलते इन थानों को तोडक़र दो […]