बड़ी खबर

कई राज्यों में संक्रमण की रफ्तार हुई कम, लेकिन मौत के आंकड़े डरा रहे

नई दिल्ली। कोरोना वायरस(Corona Virus) महामारी (Pandemic) का प्रकोप देशभर में जारी है. लॉकडाउन(Lockdown) और वीकेंड कर्फ्यू (Weekend curfew) के बाद भी कोरोना(Corona) का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है. देश में कोरोना(Corona) के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं. कुछ राज्यों में मामले कम जरूर हुए हैं लेकिन मौत (Death Rate) के आंकड़े अब भी डराने वाले ही हैं.
देश में लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 4,01,078 मामले सामने आए हैं. इससे पहले 5 मई को 4.12 लाख और 6 मई को 4.14 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले थे. इसके अलावा एक डराने वाला आंकड़ा ये भी है कि देश में पिछले 24 घंटे में पहली बार रिकॉर्ड 4,187 मरीजों की जान गई है. राहत की बात रही कि 3,18,609 मरीज ठीक भी हुए.



दिल्ली में घटी संक्रमण दर
देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की गई है. यहां संक्रमण दर 23.34 प्रतिशत है. इससे पहले 17 अप्रैल को संक्रमण दर 24.56 फीसदी थी. बीते 24 घंटे में कोरोना के 17364 नए मामले दर्ज किए गए हैं. लेकिन कोरोना से बीते 24 घंटे में 332 मरीजों की जान गई है. मौत के इन आंकड़ों के साथ ही सूबे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 हजार के पार हो गई है. दिल्ली में एक्टवि केस की संख्या 87907 है. बीते 24 घंटे में 74384 टेस्ट किए गए हैं.

मुंबई में थम रही कोरोना की रफ्तार!
मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार थमती नजर आ रही है. शहर में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 50 हजार से कम हो गई है.बीते 24 घंटे में 33378 टेस्ट किए गए हैं. कोरोना के 2678 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 3678 लोग ठीक भी हुए हैं. बीते 24 घंटे में 62 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. मुंबई में फिलहाल 48484 सक्रिय मामले हैं.

वहीं, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 53,605 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि सूबे में अबतक 43,47,592 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 82,266 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में रिकवरी रेट 86.03 प्रतिशत है. कोरोना से जान गंवाने वालों के आंकड़े अब भी डराने वाले हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 864 मरीजों की जान गई है. सूबे में कोरोना मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है.

Share:

Next Post

रविवार का राशिफल

Sun May 9 , 2021
  रविवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.28, ऋतु – ग्रीष्म बैसाख कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, रविवार, 09 मई 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]