मध्‍यप्रदेश

MP के खंडवा में पुलिस ने BJP नेता के घर मारी रेड, चल रहा था जुए का अड्डा, पत्नी बोली- ‘वर्दी उतरवा दूंगी’

खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa of Madhya Pradesh) के जावर में रहने वाली जनपद पंचायत सदस्य ज्योति यादव (District Panchayat member Jyoti Yadav) और पति बीजेपी नेता दीपक यादव (BJP leader Deepak Yadav) घर में जुए और सट्टे का अड्डा चला रहे थे. पुलिस ने घर पर दबिश देकर यादव दंपती के साथ धंधे में लिप्त उनकी मां जीवन लता बाई (jeevan lata bai) और बेटे रौनक को भी गिरफ्तार किया है. वहीं जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया तो यादव दंपती और मां पुलिस से भिड़ गई. वहीं चारों पर जुआ और सट्टा एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

एसपी बीरेंद्र कुमार सिंह (SP Birendra Kumar Singh) के निर्देशन में गुरुवार को टीआई जीपी वर्मा, एएसआई रणजीत सिंह और उनकी टीम ने ज्योति के घर की घेराबंदी कर जब दाखिल हुए तो आरोपी एक कमरे में जुआ तो दूसरे कमरे में सट्टा चला रहे थे. ज्योति, दीपक के अलावा बेटे रौनक व जीवन लता के पर्स से सट्टा पर्चियां मिलीं.


चारों के कब्जे से 19 सट्टा पर्ची, दो मोबाइल, रजिस्टर, लीड व 10170 रुपए बरामद किए हैं. जबकि दूसरे कमरे में जुआ खेल रहे आरोपी दिलीप पिता चिमनलाल यादव, रघुवीर सिंह पिता शिवराम निवासी जावर, शैलेंद्र पिता देवराम और राकेश पिता मिश्रीलाल निवासी तलवड़िया ताश पत्तों व फड़ में रखे 10050 रुपए के साथ रंगे हाथ पकड़े गए.

टीआई वर्मा ने बताया आरोपियों ने अपने घर को जावर के आसपास के गांवों का हेडक्वार्टर बना रखा था. दीपक पर जुआ-सट्टे के दो मामले पहले से भी दर्ज हैं. ज्योति व दीपक को जब पुलिस ने पकड़ा तो उनकी मां और पूरा परिवार पुलिस से विवाद करने लगा. पुलिस से खूब अभद्रता की. यहां तक कि जीवनलता व ज्योति ने पुलिसकर्मियों को वर्दी उतारने तक की धमकी भी दी. दीपक जावर में राशन दुकान संचालक भी है और वह स्थानीय बीजेपी नेता भी है.

थाना प्रभारी गंगा प्रसाद वर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि, दीपक अपने घर के पिछले कमरे में जुआ सट्टा चल रहा है. इसमें उसका पूरा परिवार भी शामिल है. इस पर से पुलिस ने वहां पर छापा मार की. जिसमें दीपक यादव उसकी पत्नी ज्योति यादव , दीपक का पुत्र और दीपक की मां यह चारों लोग मोबाइल पर और पर्ची के माध्यम से सटे के पैसे ले रहे थे. हमने मौके पर ही पंचनामा बनाया . इस कार्रवाई में आरोपियों से सात मोबाइल सहित नगदी और सट्टा पर्ची बरामद की गई है. दीपक के मकान के अगले हिस्से में ही चार अन्य लोगों को भी ताश पत्ती का जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है . जुआ एक्ट के सहित आरोपियों पर धारा 151 की कार्रवाई की गई है .उन्हें न्यायालय पेश किया जाएगा.

Share:

Next Post

संभागायुक्त मालसिंह ने पानसेमल के तहसीलदार को किया निलंबित

Fri Feb 9 , 2024
इंदौर। संभागायुक्त मालसिंह (Divisional Commissioner Malsingh) ने वाद-विवाद संबंधी वीडियो वायरल होने को गंभीर स्वरूप मानते हुए इंदौर संभाग के बड़वानी जिले के पानसेमल के तहसीलदार श्री हितेन्द्र कुमार भावसार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला बड़वानी में रहेगा। यह कार्रवाई मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण […]