उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कार्रवाई के विरोध में आज स्कूली ऑटो नहीं पहुँचे बच्चों को लेने

  • कल 12 से अधिक ऑटो पकड़े-परिजन हुए परेशान

उज्जैन। उन्हेल की दुर्घटना के बाद परिवहन विभाग चालान बनाने में सक्रिय है। कल उज्जैन में कई ऑटो, मैजिक जप्त किए, इसके विरोध में आज ऑटो वालों ने हड़ताल रखी, एक भी ऑटो स्कूली बच्चों को छोडऩे नहीं पहुंचा। कल सुबह से परिवहन विभाग ने स्कूल में चलने वाले ऑटो और मैजिक पर कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई में 12 से अधिक ऑटो जप्त किए और मैजिक भी जप्त की। परिवहन विभाग ने इनमें अधिक सवारी ओवर लोड करने का चालान बनाया। इस संबंध में ऑटो संचालकों का कहना है कि परिवहन विभाग मात्र 4 बच्चे बैठे होने पर भी चालान बना रहा है, जबकि 8 छोटे बच्चों की ओर से बड़े बच्चों की छूट देना चाहिए लेकिन कल तीन बच्चों से अधिक ऑटो में बैठने पर भी चालान बनाया गया।


इसी के विरोध में आज हमने हड़ताल की है। आज स्कूल के एक भी ऑटो नहीं चले। कल भी हम विधायक पारस जैन के निवास पर विरोध दर्ज कराने गए थे। आज भी सभी ऑटो संचालक इक_े होकर कलेक्टर और आरटीओ से मिलेंगे तथा उनसे 6 छोटे बच्चे और 8 बड़े बच्चे की अनुमति मांगेंगे, इससे अधिक बैठाने पर चालान बने यह मांग करेंगे। आज सुबह सेंटपॉल, सेंट मेरी अन्य निजी स्कूलों में बच्चों को लेकर ऑटो नहीं पहुंचे तो पालक परेशान हुए और उन्हें निजी वाहनों से स्कूल छोड़ते हुए दिखाई दिए।

Share:

Next Post

नदी और सिंहस्थ क्षेत्र की जमीन के आवासीय प्रस्ताव को हाईकोर्ट में चुनौती देने की तैयारी

Sat Aug 27 , 2022
अखाड़ा परिषद् कर रही दस्तावेज तैयार-मामला नए मास्टर प्लान पर आपत्तियों का उज्जैन। शिप्रा नदी के ग्रीन बेल्ट एरिया तथा सिंहस्थ उपयोग की जमीन को नए मास्टर प्लान में आवासीय किए जाने के प्रस्ताव पर कल अखाड़ा परिषद् की ओर से भी ऑललाईन सुनवाई में आपत्ति उठाई गई। अखाड़ा परिषद् अध्यक्ष ने इसके बाद कहा […]