इंदौर न्यूज़ (Indore News)

युवती की चाह में उसके प्रेमी की हत्या कर घर के सामने दफनाया, पुलिस ने आज खोदकर निकाला शव


पीथमपुर में तनाव…हिंदू संगठनों ने घेरा थाना तो आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ में कबूला हत्या करना
इंदौर/पीथमपुर। समीपस्थ पीथमपुर (Pithampur) क्षेत्र में 50 साल के एक कारोबारी (Busniness man) ने अपने यहां काम करने वाली युवती (Girl) को पाने के लिए युवती के प्रेमी को साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया और घर के सामने नाले में दफन कर दिया। युवक के लापता होने पर हिन्दू संगठन के लोगों के हंगामे के बाद संदेही को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उसने साथियों के साथ मिलकर हत्या करना कबूल कर लिया।


पीथमपुर के ए-सेक्टर थाना क्षेत्र में धन्नड़ गांव का 26 वर्षीय रूपेश बिड़ला तीन दिन पहले लापता था। रूपेश मूल रूप से खरगोन जिले का रहने वाला था और यहां फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि रूपेश का धन्नड़ गांव के ही एक कारोबारी आशिक पटेल के यहां काम करने वाली युवती से प्रेम-प्रसंग था, लेकिन आशिक भी युवती को पाने की चाह में रूपेश से विवाद करता रहता था। जब रूपेश लापता हो गया और उसके परिजन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने घटना को सामान्य माना। इसके बाद युवक के परिजन हिन्दू संगठन और युवती के साथ थाने पहुंचे और आशिक पर हत्या करने का आरोप लगाया तो पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने साथियों सहित रूपेश की हत्या कर शव घर के सामने नाले में दफना दिया। पुलिस ने आज सुबह शव को नाले से निकालने के बाद आशिक और उसके साथी अंकुश जैन, दीपक मंडल, रवि मंडल, अखिलेश मिश्रा एवं सुरेंद्र को भी गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि हत्या का मास्टर माइंड आशिक पटेल है, जो पीथमपुर का बड़ा कारोबारी है।

हत्या का मुख्य आरोपी पीथमपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 1 के धन्नड़ गांव में रहता था। अब प्रशासन उसका मकान तोडऩे जा रहा है। इसके लिए 100 किराएदारों से घर खाली कराए जा रहे हैं। चूंकि आरोपी एक विशेष वर्ग का है, इसलिए कार्रवाई के पूर्व छह थाना क्षेत्रों का पुलिस बल मौके पर लगाया गया है, ताकि अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

Share:

Next Post

karva chauth special: खास करवा चौथ पर फिल्माएं गए हैं बॉलीवुड के ये गाने

Thu Oct 13 , 2022
karva chauth special-सुहागिन महिलाओं के बीच करवाचौथ (karva chauth) का त्यौहार बहुत धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाता है। फ़िल्मी पर्दे पर भी इस त्यौहार को बखूबी दिखाया गया है और कई फ़िल्मी गीत खास इस त्यौहार (festival) पर फिल्माए गए हैं। आज हम अपने पाठकों को बता रहे हैं ऐसे ही कुछ फिल्मी […]