इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कार की नई सीरिज में मात्र 8 नंबरों को छोडक़र बाकी बेस प्राइज में ही हो पाए नीलाम

  • कार की दूसरी सीरिज खाली पड़ी रही, इक्का-दुक्का नंबर ही बिक पाए

इन्दौर। इंदौर (Indore) में कार (Car) की नई सीरिज खुलने के बाद 1 नंबर जैसा वीआईपी नंबर 5 लाख 31 हजार में नीलाम तो हो गया। 1 नंबर सहित इसी सीरिज के 8 नंबरों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश वीआईपी (VIP) (Best price)नंबर अपनी बेसप्राइज नंबर पर ही नीलाम हो सके। मंदी की मार में आरटीओ कार्यालय का खजाना खाली ही रहा।
इसके पहले एक नंबर 10 लाख रुपए से अधिके में बिक चुका है, लेकिन कोरोना के इस समय में हुई नीलामी में यह नंबर मात्र 5 लाख 31 हजार रुपए में बिक पाया। आरटीओ को दूसरे नंबरों से भी कुछ ज्यादा आय नहीं हुई और एक तरह से इस बार की गई नीलामी में खजाना भर नहीं पाया। कार की नई सीरिज में 5 नंबर 51 हजार , 90 नंबर 16 हजार, 999 नंबर 30 हजार, 5000 नंबर 40 हजार, 7777 भी 40 हजार में नीलाम हुआ, जबकि इसी सीरिज के 3, 4, 7, 8, 9, 10, 25, 50, 51, 55, 99, 108, 555, 777, 900, 1008, 1010, 4141, 2525, 5050 आदि नंबर बेस प्राइज पर ही बिक गए। पहले की जो सीरिज चल रही थी, उसमें मात्र 6 वीआईपी नंबर ही नीलाम हो पाए हैं।


Share:

Next Post

खुशखबरी: नौकरी के लिए ये कंपनी दे रही बड़ा पैकेज, ज्‍वाइनिंग पर ही मिलेगी लक्‍जरी बाइक

Thu Jul 22 , 2021
अगर आपको बाइक राइडिंग का शौक है, या लक्जरी बाइक्स आपको लुभाती हैं। तो ये नौकरी आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। क्योंकि ये टेक स्टार्टअप कंपनी ज्वाइनिंग बोनस के तौर पर BMW, KTM और Royal Enfiled जैसी मोटरसाइकिल ऑफर कर रही है। BharatPe का बाइक पैकेज फिनटेक स्टार्टअप कंपनी BharatPe ने अच्छे इंजीनियर्स को […]