इंदौर न्यूज़ (Indore News)

उज्जैन में उत्साही कार्यकर्ताओं ने रैलिंग तोड़ी तो विजयवर्गीय के घर का कांच फोड़ा


– दोनों बार बचे सिंधिया, साथ में था भारी-भरकम पुलिस फोर्स, व्यवस्था की बजाय गाड़ी में ही रहा
इन्दौर। कल सिंधिया दो चोटिल होते-होते बच गए। उत्साही कार्यकर्ता सिंधिया के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर बैठे। एक घटना उज्जैन में घटी, जहां कार्यकर्ताओं ने रैलिंग तोड़ दी तो देर रात विजयवर्गीय के घर पहुंचे सिंधिया से मिलने के चक्कर में उत्साही कार्यकर्ताओं ने दरवाजे का कांच फोड़ दिया।
सिंधिया के साथ कल भारी पुलिस बल लगा रखा था। सुरक्षाकर्मियों के साथ पुलिस को दो बड़ी गाड़ी थी साथ चल रही थी, लेकिन जहां-जहां सिंधिया उतरे, पूरा फोर्स गाड़ी में ही बैठा रहा। यही नहीं जो फोर्स कार्यक्रम स्थल पर लगाया गया था वह भी कार्यकर्ताओं को रोक नहीं पाया। उज्जैन में तो सीमेंट की एक रैलिंग कार्यकर्ताओं ने तोड़ दी जो सिंधिया को लगते-लगते बची। रात पौने 11 बजे जब सिंधिया भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के घर पहुंचे तो वहां पहले से ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे जो सिंधिया के साथ फोटो खिंचाना चाह रहे थे। सिंधिया जब आकाश विजयवर्गीय के साथ घर में जाने लगे तो कार्यकर्ता भी पीछे हो लिए। हरप्रीतसिंह बक्षी और भरत खस ने उन्हें रोकना चाहा तो पीछे से धक्का लगा और बक्षी दरवाजे के कांच से भिड़ गए, इससे कांच टूट गया। गनीमत रही कि सिंधिया को लेकर आकाश अंदरहो गए थे, नहीं तो कांच उनके ऊपर ही गिरता।

Share:

Next Post

लॉकडाउन में तफरीह करने गए लोगों से 39 हजार का जुर्माना वसूला

Tue Aug 18 , 2020
इंदौर। जिला प्रशासन की टीम ने जानापाव पहाड़ी पर घूमने गए 2 दर्जन से अधिक लोगों से 39 हजार रुपए वसूले। महू एसडीएम अभिलाष मिश्रा ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर किसी भी पर्यटन स्थल पर भीड़ जुटाने पर रोक लगाई गई है। इसके बावजूद रविवार को बड़ी संख्या में लोग दोपहिया और चार […]