इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लॉकडाउन में तफरीह करने गए लोगों से 39 हजार का जुर्माना वसूला


इंदौर। जिला प्रशासन की टीम ने जानापाव पहाड़ी पर घूमने गए 2 दर्जन से अधिक लोगों से 39 हजार रुपए वसूले। महू एसडीएम अभिलाष मिश्रा ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर किसी भी पर्यटन स्थल पर भीड़ जुटाने पर रोक लगाई गई है। इसके बावजूद रविवार को बड़ी संख्या में लोग दोपहिया और चार पहिया वाहनों से जानापाव पहुंच गए। नायब तहसीलदार विवेक सोनी सहित अन्य अफसरों ने चैकिंग की, जिसमें दो दर्जन से अधिक लोगों को पकडक़र जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा कई लोगों को समझाइश भी दी गई। प्रशासन ने पहाड़ी पर जाने वाले रास्ते पर बैरिकेड्स लगाकर वहां जवान तैनात कर दिया है। लोगों से अपील है कि घर में ही सुरक्षित रहें।

दूसरे पिकनिक स्थलों पर भी सतर्कता
प्रशासन की टीम ने महू व मानपुर के दूसरे पिकनिक स्पॉट पर भी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। वांचू पॉइंट, मेहंदीकुंड, बामनिया कुंड, कजलीगढ़, पातालपानी और चोरल डेम सहित अन्य पिकनिक स्पॉट की ओर जाने वाले रास्ते पर टीम तैनात कर दी गई है।

वन विभाग की टीम भी तैनात
जिला प्रशासन के अलावा वन विभाग की टीम भी पिकनिक स्थलों पर तैनात की गई है। हालांकि बारिश के दिनों में हर साल ही यहां सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दी जाती है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी को लेकर पहले से ही प्रशासन और वन विभाग की टीम मुस्तैद है।

Share:

Next Post

लाल लाइन बताएगी कोरोना पॉजिटिव, आज से रैपिड टेस्टिंग भी

Tue Aug 18 , 2020
89 दलों को दी ट्रेनिंग, आज बांटी किट, रोजाना 1200 से ज्यादा होंगे टेस्ट इंदौर। एक तरफ शहर में एंटीबॉडी टेस्टिंग के लिए सीरो सर्वे करवाया जा रहा है और रोजाना 2 से 3 हजार सैम्पल कोविड टेस्ट के लिए भी लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज से रैपिड टेस्टिंग की एक और […]