बड़ी खबर

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, स्वतंत्रता दिवस को लेकर केंद्र ने राज्यों को दिया निर्देश


नई दिल्ली: देश में रोजाना कोविड-19 के औसतन 15,000 से अधिक मामले सामने आने के बीच केंद्र ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए कोई बड़ी सभा ना हो और सभी लोग कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करें.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के प्रत्येक जिले के प्रमुख स्थानों पर ‘स्वच्छ भारत’ अभियान चलाने और स्वैच्छिक नागरिक भागीदारी के माध्यम से इन्हें ‘स्वच्छ’ बनाए रखने के लिए एक पखवाड़े और महीने भर तक जारी रखने को कहा है.


मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एहतियात के तौर पर कोविड-19 के खिलाफ, समारोह में बड़ी सभाओं से बचा जाना चाहिए. यह जरूरी है कि कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन किया जाए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के 16,561 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,23,557 हो गई है. जबकि उपचाराधीन मरीज 1,23,535 हैं.

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 49 लोगों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,26,928 हो गई है. मौत के इन 49 मामलों में वो 10 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने संक्रमण से हुई मौत की सूची में डाले हैं.

गृह मंत्रालय ने सरकारी विभागों और शैक्षणिक संस्थानों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने के लिए पौधरोपण कार्यक्रम चलाने को भी कहा है.

Share:

Next Post

महंगी लक्जरी कारों भी शौकीन हैं लखनऊ के लुलु मॉल के मालिक यूसुफ अली

Fri Aug 12 , 2022
नई दिल्ली । उत्तर भारत (North India) में लखनऊ के लुलु मॉल (Lucknow’s Lulu Mall) के मालिक (Owner) यूसुफ अली (Yusuf Ali) महंगी लक्जरी कारों (Expensive Luxury Cars) के भी शौकीन हैं (Is also Fond of)। उनके पास करोड़ों की लग्जरी कारें हैं। केरल के मूल निवासी और अब संयुक्त अरब अमीरात में बसे यूसुफ […]