बड़ी खबर

महंगी लक्जरी कारों भी शौकीन हैं लखनऊ के लुलु मॉल के मालिक यूसुफ अली


नई दिल्ली । उत्तर भारत (North India) में लखनऊ के लुलु मॉल (Lucknow’s Lulu Mall) के मालिक (Owner) यूसुफ अली (Yusuf Ali) महंगी लक्जरी कारों (Expensive Luxury Cars) के भी शौकीन हैं (Is also Fond of)। उनके पास करोड़ों की लग्जरी कारें हैं। केरल के मूल निवासी और अब संयुक्त अरब अमीरात में बसे यूसुफ अली अपनी दरियादिली के साथ ही अनोखे लाइफस्टाइल और लग्जरी कारों के लिए भी खासे चर्चित हैं।


विदेशों में बसे भारत के प्रमुख व्यवसाइयों में से एक यूसुफ अली के पास दुनिया की सबसे शानदार और लग्जरी कारों में से एक रॉल्स रॉयस कलिनन भी यूसुफ अली की गैराज की शोभा बढ़ा रही है और इसकी कीमत 7 करोड़ रुपये है। उनके पास बेंटले कंपनी की सुपर लग्जरी सेडान बेंटायगा भी है, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यूसुफ अली लैंड रोवर कंपनी की धांसू एसयूवी रेंज रोवर वॉग के शौकीन हैं। इस एसयूवी की कीमत करीब 2.3 करोड़ रुपये है।

यूसुफ अली के पास दुनिया की कुछ बेहद लग्जरी और सुरक्षित मर्सिडीज मायबैक एस600 भी है, जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा है तो मर्सिडीज बेंज जीएलएस एसयूवी की कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपये है। यूसुफ अली की गैराज में सुपर लग्जरी एसयूवी लेक्सस एलएक्स 750 भी है, जिसकी कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये है।

उनके पास बीएमडब्ल्यू 750 एलआई एम स्पोर्ट कार भी है, जिसकी कीमत करीब 1.8 करोड़ रुपये है। इसके अलावा मिनी कंट्रीमैन भी है। इस क्यूट और पावरफुल कार की कीमत करीब 45 लाख रुपये है। साल 2012 में यूसुफ अली को त्रावनकोर के दिवंगत महाराजा ने 1955 मॉडल मर्सिडीज बेंज 180 टी लग्जरी सेडान भेंट की थी। यह बेहद कीमती कार है।

Share:

Next Post

बंटवारे के 75 साल बाद फिर मिले पाकिस्तानी-भारतीय भाई-बहन, गले लगकर हुए भावुक

Fri Aug 12 , 2022
लाहौर: 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद से आज भी कई ऐसे परिवार हैं जिनके सदस्य बिछड़ गए थे. कुछ लोग पाकिस्तान भाग गए थे तो कुछ भारत में ही रह गए थे. हजारों महिलाओं और लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया और दो नए राष्ट्रों के बीच शरणार्थियों को ले जाने वाली ट्रेनें लाशों […]