इंदौर न्यूज़ (Indore News)

केसांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर सी में बने 10 करोड लीटर क्षमता के सरोवर का लोकार्पण कल

इंदौर। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष मेहता के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर सी सांवेर रोड की खुली भूमि पर एसोसिएशन के सहयोग व मेसर्स जश इंजीनियरिंग लि. के एमडी प्रतिक भाई पटेल के मार्गदर्शन और सौजन्य से सीएसआर गतिविधि के अन्तर्गत प्राप्त 50 लाख रु के फंड से जल पुर्नभरण के लिए 10 करोड लीटर क्षमता के एक लघु सरोवर का निर्माण किया गया है जिसका लोकार्पण कल दिनांक 13 जनवरी 2024 को शाम 4.15 बजे प्रदेश के नगरीय विकास, आवास एवं संसदीय मंत्री माननीय श्री कैलाश जी विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य एवं क्षेत्रीय विधायक माननीय रमेश मेंदोला के विशिष्ठ आतिथ्य में होगा।

अध्यक्ष योगेश मेहता ने बताया कि जल पुर्नभरण की इस प्रस्तावित कार्ययोजना को साकार करने के लिए लगभग 5 माह पूर्व 2 एकड क्षेत्र में लघु सरोवर निर्माण का कार्य आरंभ किया गया था जो अब पूर्ण हो गया है। इसके साथ ही इस सरोवर के चारो और 2 एकड भूमि पर विविध श्रेणी व विविध प्रकार के 3 हजार से अधिक पौधे लगाकर सघन वन तैयार किया गया है इससे यहां हरियाली विकसीत हो रही है. वायू गुणवत्ता व पर्यावरण में भी सुधार हो रहा है। इसके अलावा यहां पर ही एक कैंटीन का भी निर्माण किया है जिसमें औद्योगिक श्रमिकों, कर्मचारियों को रियायती दर पर भोजन व चाय नास्ता उपलब्ध कराया जायेगा इसमें ही उद्योगपतियों के लिए भी व्यवस्थाए होगी।


योगेश मेहता ने बताया कि सेक्टर सी के सघन वन के वृक्षारोपण कार्य में पर्यावरण विद् अंबरीश केला एवं प्रणव पटेल का सराहनीय सहयोग मिला , इसके अलावा एसोसिएशन द्वारा सेक्टर ए और ई में किये जा रहे सघन वन निर्माण कार्य में भी आपका सहयोग मिल रहा है। एसोसिएशन को मूर्तरूप ले रही इस कार्ययोजना में जिला प्रशासन, जिला उद्योग केन्द्र एवं इंदौर नगर पालिका निगम ने भी भरपूर सहयोग दिया है।

Share:

Next Post

CM मोहन यादव ने की लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

Fri Jan 12 , 2024
उज्जैन। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यू) की शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने समीक्षा बैठक की। बैठक में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह (Public Works Minister Rakesh Singh) समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विभागीय मंत्री राकेश सिंह ने लोक निर्माण विभाग की बुकलेट क्वालिटी कंट्रोल […]