आचंलिक

सात दिनी मेले का उद्घाटन, आज महिलओं के लिए मेहंदी, रांगोली प्रतियोगिता

नागदा। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में लगने वाले सात दिनी मेले का आगाज गुरुवार से हुआ। सुबह 11 बजे विधिवत मेले का उद्धाटन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक दिलीपसिंह गुर्जर थे। अध्यक्षता नपाध्यक्ष संतोष गेहलोत ने की।
मेलाध्यक्ष भावना रावल ने बताया शुक्रवार को महिलाओं के लिए चेयर रेस, मेहंदी, रांगोली प्रतियोगिता होगी। रात में वीर तेजाजी महाराज की कथा का आयोजन होगा। सांसद प्रतिनिधि ओपी गेहलोत, मंदिर समिति अध्यक्ष धर्मेश जायसवाल, जिला मंत्री अशोक मावर, मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल, उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र षर्मा, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राजेश धाकड़ भी बतौर अतिथि रहे।



इस मौके पर पार्षद मंजु गगरानी, साहिल शर्मा, गोलू यादव, प्रकाश जैन, महेंद्रसिंह चौहान, विशाल गुर्जर, राधे जायसवाल, आसिफ हुसैन, शिवा पोरवाल, देवकुंवर पटेल, सुभाष रावल, लक्की गुर्जर, सतीश कैथवास, विजयसिंह सिसौदिया, रामचंद्र सिसौदिया, राजेश गगरानी, सोहेल आजम, यशपालसिंह कुशवाह, गौरव यादव, रुपम ठाकुर, उर्मिला डांगरा, विजय पटेल, सीएमओ सीएस जाट, मेला अधिकारी कन्हैयालाल चौहान, कशल धोलपुरे आदि मौजूद थे।

Share:

Next Post

10 करोड़ से तैयार सुदामा मार्केट का कल लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री

Fri Feb 17 , 2023
28 दुकानदारों में से अभी दो दुकानदारों ने ही पूर्ण राशि जमा की-आवंटन सभी को नहीं मिलेगा उज्जैन। दूध तलाई के सुदामा मार्केट का लोकार्पण कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं लेकिन सभी दुकानदारों को कल दुकानें नहीं मिलेगी, क्योंकि उन्हें अभी तक आवंटन पत्र नहीं मिला है। अभी अधिकांश दुकानदारों पर नगर […]