उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

नागदा की लोक अदालत में साढ़े 12 लाख से ज्यादा की आय

नागदा। नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को कोर्ट परिसर में हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों के 175 प्रकरणों के निराकरण पर 12 लाख 62 हजार रुपए की आय हुई। बिजली कंपनी के प्रीलिटिगेशन के 135 प्रकरणों के निराकरण पर 6 लाख 12 हजार रुपए की आय हुई, वहीं लिटिगेशन के 36 प्रकरणों के निराकरण पर 6 लाख 50 हजार की वसूली हुई। प्रीलिटिगेशन के प्रकरणों में संपत्ति की बकाया राशि का अधिकार 50 हजार रुपए होने 100, 50 हजार से अधिक होने पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई।


वहीं नगर पालिका ने 22 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 1 लाख 23 हजार 570 रुपए की आय प्राप्त की, जिसमें संपत्तिकर के 10 प्रकरणों में 25 हजार 208, जलकर के 12 प्रकरणों में 98 हजार 362 रुपए की आय हुई। इस मौके पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष विजयसिंह वर्मा, उपाध्यक्ष शकैब अहमद कुरैशी, सचिव स्मिता कुमार, कोषाध्यक्ष राजेंद्रसिंह गुर्जर, केशवसिंह रघुवंशी, प्रेमकुमार सोनी, तलत परवीन खान, रमेशचंद्र चंदेल, राजेश तिवारी, सुशीलकुमार मोदी, भूपेश शर्मा, अब्दुल पठान, प्रीति श्रीमाल, पूर्वी शर्मा, ओमप्रकाश मेतवासा, सीएमओ सीएस जाट, नीलेश रघुवंशी, बाबूलाल मीणा, जितेंद्र रघुवंशी, ओमप्रकाश मीणा, दीक्षांत गेहलोत, भरत जटिया, शरद साहू, ईश्वरलाल धनवासी, प्रवीण जैन, इंद्ररसिंह डोडिया, रामसिंह सोलंकी, रोहित मावर, अजीज खान आदि मौजूद थे।

Share:

Next Post

महिदपुर में लोक अदालत संपन्न, सैकड़ों प्रकरण निपटे

Sun May 15 , 2022
महिदपुर। शनिवार को नगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न मामलों का निराकरण किया गया तथा नगर निगम, बिजली विभाग सहित सभी बैंकों की अदालतें लगाई गईं। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकारण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार वाणी के निर्देशानुसार शनिवार को तहसील न्यायिक स्थापना […]