इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इनकम टैक्स, GST, Excel का 15 दिन का ऑनलाइन कोर्स 19 से, मिलेगा रोजगार

 

कोरोना संक्रमण के दौर में यूनिवर्सिटी की सराहनीय पहल
इंदौर। कोरोना काल की इस संकट की घड़ी में जहां रोजगार बड़ी चुनौती बना हुआ है। ऐसे में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने 15 दिन की शॉर्ट टर्म कोर्स की एक नई कवायद 19 अप्रैल से आनलाइन शुरू करने जा रहा है। इसमें कॉमर्स और एमबीए के छात्रों को इनकम टैक्स (Income Tax), जीएसटी एक्सेल (GST, Excel) और सॉफ्ट स्किल के कोर्स कराए जाएंगे, जिसमें छात्रों को सीधे रोजगार (Employment) से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा ।


देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) के उपाध्याय कौशल केन्द्र तथा इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, इंदौर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में रोजगारोन्मुख 15 दिवसीय कोर्स का आयोजन 19 अप्रैल से 7 मई तक तथा प्रतिदिन शाम 6 से 8 बजे तक ऑनलाइन शुरु किया जा रहा है। दीनदयाल केंद्र के निदेशक माया इंगले ने बताया कि पाठ्यक्रम ( Syllabus) का मुख्य उद्देश्य ऐसे प्रतिभागियों को रोजगार प्रदान किया जाना है, प्रतिभागियों की योग्यता डिप्लोमा इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन, बी. कॉम, एम. कॉम तथा एमबीए रखी गई है। पाठ्यक्रम के अन्तिम वर्ष मे सम्मिलित प्रतिभागी भी इस कोर्से मे नामांकन कर सकते हैं। 15 दिन के इस कोर्स को इस तरह डेवलप किया गया है कि इनकम टैक्स, जीएसटी, एक्सेल, एलईडी ला आदि को सम्मिलित किया गया है। कुल मिलाकर चार्टर्ड अकाउंटेंट और निजी लोगों के लेखा-जोखा रखने वालों खासकर जीएसटी जैसे मामलों को देखते हुए डिजाइन किया गया है, ताकि छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज बेहतर किया जा जिससे, उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस शार्ट टाइम कोर्स के जरिए स्टूडेंट्स को न सिर्फ आने वाले समय में बेहतर रोजगार (Employment) मिलेगा, बल्कि वे खुद की शॉप डालकर छोटा-मोटा रोजगार भी शुरू कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले विगत कई महीनों से शहर की संस्थाएं बंद हैं, ऐसे में यह आनलाइन कोर्स छात्रों के लिए बेहतर साबित होगा।

Share:

Next Post

Post Office खाताधारकों को बड़ी राहत! मिनिमम बैलेंस को लेकर हुआ ये फैसला

Fri Apr 16 , 2021
नई दिल्ली। Post Office में अगर आपका Savings Account है तो और अक्सर आप मिनिमम बैलेंस मेनटेन करना भूल जाते हैं तो आपके लिए राहत की खबर है। सरकार ने पोस्ट ऑफिस बचत खातों पर मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर लगने वाला जुर्माना आधा कर दिया है। मिनिमम बैलेंस पर जुर्माना हुआ आधा वित्त मंत्रालय […]