व्‍यापार

आयकरदाता इस सप्ताह अपना रिटर्न दाखिल नहीं कर सकेंगे, यह है कारण

नई दिल्ली। आयकरदाता (Income tax payer) इस सप्ताह अपना रिटर्न (Return) दाखिल नहीं कर सकेंगे, क्योंकि विभाग की वेबसाइट 1 से 6 जून तक बंद रहेगी। 7 जून को आयकर विभाग (Income tax department) की ओर से रिटर्न दाखिल करने के लिए नई वेबसाइट (New website) लांच की जाएगी।

आयकर विभाग (Income tax department) ने रविवार को बताया कि कुछ तकनीकी बदलाव के साथ रिटर्न भरने के लिए नई वेबसाइट (New website) लांच की जा रही है। इस कारण मौजूदा वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in को 1 जून से छह दिनों के लिए बंद किया जा रहा है।


करदाताओं के लिए नई वेबसाइट www.incometaxgov.in 7 जून, 2021 से सक्रिय हो जाएगी। विभाग ने ट्वीट किया कि नई वेबसाइट करदाताओं के लिए ज्यादा सुविधाजनक होगी। इसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं। आयकर अधिकारियों के लिए भी पुराना पोर्टल बंद रहेगा और नया पोर्टल चालू होने के तीन दिन बाद यानी 10 जून से वे आयकर मामलों पर सुनवाई कर सकेंगे। 

नए पोर्टल से भेज सकेंगे नोटिस और समन
विभाग ने बताया कि नए पोर्टल पर आयकरदाताओं को पहले से भरे रिटर्न फॉर्म मिलेंगे। साथ ही कर अधिकारी इसके जरिये नोटिस और समन भेजने के साथ करदाताओं के सवालों का जवाब भी दे सकेंगे। वित्त मंत्रालय ने 2020-21 के लिए रिटर्न दाखिल करने की अवधि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है।

Share:

Next Post

प्लेन दुर्घटना में टार्जन एक्टर Joe Lara का निधन, पत्नी समेत 6 अन्य की भी मौत

Mon May 31 , 2021
नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर ने लोगों को चौंका दिया है। दरअसल, खबर आई कि यूएस प्लेन क्रैश में ‘टार्जन’ (Tarzan) फेम एक्टर जो लारा (Joe Lara) का निधन हो गया है। अमेरिका में टेनेसी स्थित झील में शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में अभिनेता जो लारा भी सवार थे। लारा […]