मध्‍यप्रदेश

नरसिंहपुर में कांग्रेस विधायक की कंपनी सहित दो कम्पनियों पर आयकर छापा

नरसिंहपुर। जिले में रेत का काम कर रही धनलक्ष्मी मर्चेंडाइज कंपनी और कांग्रेसी विधायक संजय शर्मा की राजमार्ग स्थित वंशिका कंस्ट्रक्शन कंपनी में अलसुबह आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। धनलक्ष्मी व वंशिका के अन्य ठिकानों पर भी छापा मारे जाने की खबर आई हैं, कई स्थानों पर टीम के अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं।


बताया जाता है कि जिले में रेत का कारोबार कर रही धनलक्ष्मी मर्चेंडाइज के शहनाइ गार्डन गाडरवारा स्थित ऑफिस में टीम ने तड़के दबिश दी और ऑफिस में पाए गए कर्मचारियों के मोबाईल स्विच कराकर अपने पास रख लिए। यहां दर्जनों अधिकारी कंपनी से संबंधित और आयकर विभाग से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। कंपनी के चेक पोस्ट और अन्य जगहों पर भी अधिकारी दस्तावेजों की जानकारी जुटा रहे हैं। वहीं जानकारी के अनुसार राजमार्ग तेंदूखेड़ा स्थित वंशिका कम्पनी में भी टीम ने छापा मारा है। खबर के मुताबिक छापामारी कार्रवाई से जिले के बड़े कारोबारियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल वंशिका कम्पनी राजमार्ग तेंदूखेड़ा में अधिकारी आय व्यय से जुड़े दस्तावेज खंगाल रहे हैं। गौरतलब हो कि वंशिका कंपनी पूर्व में शहडोल जिले में कार्य कर रही थी। खबर यह भी है कि वंशिका से जुड़े लोगों के यहां भी टीम के सदस्य दबिश दे रहे हैं। इस कार्रवाई से आज सुबह-सुबह रेत कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है वहीं यह कार्रवाई बन्द दरवाजों के अंदर चल रही है जिससे छापे में शामिल किसी भी अधिकारी कर्मचारी से सम्पर्क नहीं हो सका है। बीते बुधवार की दोपहर राजमार्ग स्थित एक होटल में नरसिंहपुर जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की गुफ्तगू को इस कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष के अल्प प्रवास के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष के बीच कुछ विषयों पर चर्चा भी हुई। सूत्रों की माने तो हालिया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तेंदूखेड़ा के कांग्रेसी विधायक संजय शर्मा के चुनावी प्रदर्शन से यहां कांग्रेस बेहद मजबूत स्थिति में पैर जमाए है।

Share:

Next Post

कोहली-बुमराह को टी-20 सीरीज में आराम, वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Thu Jul 14 , 2022
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. 29 जुलाई से शुरू हो रही पांच मैच की इस सीरीज़ में विराट कोहली को आराम दिया गया है. विराट को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे, अब साफ हो गया है कि वह टी-20 या […]