देश

संजय जैन के 42 ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड, करोड़ों रुपए और आभूषण बरामद


नई दिल्ली। दिल्ली-हरियाणा समेत कई कई राज्यों में एंट्री ऑपरेटर संजय जैन और उसके लाभार्थियों के 42 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी हो रही है। इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और गोवा में एंट्री ऑपरेटर संजय जैन और उनके लाभार्थियों के 42 परिसरों पर छापेमारी की है। इन छापेमारी में अब तक 2.37 करोड़ रुपए नकद और 2.89 करोड़ रुपए के आभूषण बरामद किए गए हैं और सर्च अब भी जारी है।

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा कि आयकर विभाग ने कल फर्जी बिलिंग के जरिए बड़ी संख्या में नकदी उगाही और एंट्री ऑपरेशन रैकेट चलाने वाले व्यक्तियों के एक बड़े नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई की। 500 करोड़ रुपये से अधिक की आवास प्रविष्टियों के सबूतों को जब्त कर लिया गया है। सर्च के दौरान 2.37 करोड़ रुपये कैश और 7 बैंक लॉकरों के साथ 2.89 करोड़ के आभूषण बरामद किए गए।

 

Share:

Next Post

पुलवामा में दो आतंकी ढेर, एक ने किया आत्मसमर्पण

Tue Oct 27 , 2020
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के गुलशनपुरा का रहने वाला एक आतंकवादी इस साल 25 सितंबर से फरार था। उसने कल सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसके पास से एक एके राइफल बरामद की गई है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार […]