देश मध्‍यप्रदेश

कूनो में चीता परिवार में वृद्धि, प्रधानमंत्री के विजन को मिली सफलताः शिवराज

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के विजन के अनुरूप अफ्रीका से भारत लाकर मध्यप्रदेश के कूनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान (Kuno Palpur National Park) में चीतों को बसाने का प्रकल्प सफल हुआ है। अब कूनो में चीता परिवार बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि कूनो नेशनल पार्क, वन विभाग और स्थानीय प्रशासन के सफल प्रबंधन से सुखद परिणाम मिल रहे हैं। चीता प्रोजेक्ट की सफलता के लिए वन विभाग की टीम बधाई की पात्र है। प्रधानमंत्री के प्रयासों से भारत में चीता की सुखद वापसी हुई है, मध्यप्रदेश चीता स्टेट बना है। कूनो पालपुर में चीता परिवार में चार शावकों के आगमन से प्रदेशवासी हर्षित हैं।


दरअसल, प्रदेशवासियों और वन्य-प्राणी जगत के लिए बुधवार का दिन बड़ी सौगात लेकर आया। कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ी गई तीन वर्ष की नामीबियाई मादा चीता ‘सियाया’ ने चार चीता शावकों को जन्म दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर 17 सितम्बर 2022 को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में अफ्रीकी देश नामीबिया से लाए गए आठ चीते छोड़े थे। इन नर और मादा चीतों द्वारा पहली बार भारत भूमि पर वंश वृद्धि की गई है।

वंदे भारत एक्सप्रेस भी है महत्वपूर्ण सौगात
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा “वंदे भारत एक्सप्रेस” भोपाल और मध्यप्रदेश को दी गई एक महत्वपूर्ण सौगात है। यह ट्रेन एक अप्रैल से प्रारंभ हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी भोपाल यात्रा के दौरान रानी कमलापति स्टेशन से फ्लेग ऑफ कर ट्रेन रवाना करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं। वे तीनों सेनाओं के कमांडर्स की कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस भी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी का आगमन मध्यप्रदेश के नागरिकों के लिए हर्षदायी है। प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल के नागरिक अभिवादन कर स्वागत करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री 1 अप्रैल को आएंगे भोपाल, वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का करेंगे शुभारंभ

Thu Mar 30 , 2023
– भारतीय सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री होंगे शामिल भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 1 अप्रैल को भोपाल के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां भारतीय सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस (Indian Army Commander’s Conference) में शामिल होंगे और भोपाल से दिल्ली के बीच शुरू होने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस […]