व्‍यापार

Gold के दाम में बढ़ोतरी, चांदी भी हुई महंगी, फटाफट देखें आज के लेटेस्‍ट रेट्स

नई दिल्ली. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में रौनक के चलते भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 5 जुलाई 2021 को सोने के भाव (Gold Price Today) में बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price Today) में भी आज तेजी आई. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,339 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 68,784 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गोल्‍ड के दाम में आज तेजी दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमतों में खास बदलाव नहीं हुआ.

सोने का नया भाव (Gold Price, 5 July 2021) – दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में महज 69 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 46,408 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमत आज बढ़कर 1,793 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.


चांदी की नई कीमत (Silver Price, 5 July 2021) – चांदी की कीमत में भी आज तेजी का रुख रहा. दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी के दाम 251 रुपये की तेजी के साथ 69,035 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी के दाम में आज ज्‍यादा बदलाव नहीं हुआ और ये 26.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

क्‍यों आई गोल्‍ड में तेजी – एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज (HDFC Securities) के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर में कमजोरी के कारण लोगों ने सोने में खरीदारी की. इससे गोल्‍ड की कीमतों को समर्थन मिला. वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के वीपी कमोडिटी रिसर्च नवनीत दमानी ने कहा कि डॉलर में गिरावट और कोविड-19 के नए वैरिएंट्स को लेकर फैले डर के कारण सोने की कमीतों में उछाल आ रहा है.

Share:

Next Post

IND vs SL: इंग्लैंड दौरे से बाहर रहे भुवनेश्वर कुमार फिर मैदान पर उतरे, नीतीश राणा ने भी दिखाए हाथ

Mon Jul 5 , 2021
कोलंबो. टीम इंडिया (Team India) इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है. सीनियर खिलाड़ियाें के इंग्लैंड में होने के कारण शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में जूनियर टीम यहां आई हुई है. 13 जुलाई से तीन वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज शुरू होनी है. इससे पहले सोमवार को भारतीय खिलाड़ी इंट्रा स्क्वॉयड […]