धर्म-ज्‍योतिष ब्‍लॉगर

मरुधरा बीकानेर ने हर घर राम अभियान के तहत 2100 रामलला प्रतिमाओं का वितरण किया

बीकानेर। रविवार को रोट्रेक्ट (Rotaract) मरुधरा बीकानेर (Marudhara Bikaner) ने हर घर राम अभियान (Har Ghar Ram Abhiyan) के तहत शिव पार्वती भवन में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में 2100 रामलला ( Ramlala) की प्रतिमाओं का नि:शुल्क वितरण (distributed) किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ जय श्रीराम के उद्घोष और रामभजन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि महंत श्री सरजुदास महाराज, राजेश चुरा, कन्हैयालाल भाटी, पंडित बृजेश्वरलाल व्यास, राजकुमार किराडू और गौरव मूंधड़ा थे। मुख्य अतिथियों ने भगवान राम के जीवन आदर्शों और उनके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राम के आदर्शों को अपनाकर अपना जीवन सार्थक बनाएं।

कार्यक्रम के अध्यक्ष पवन व्यास ने बताया कि 2100 परिवारों ने रामलला की प्रतिमाओं के लिए आवेदन किया था, जिन सभी को टोकन देकर प्रतिमाएं वितरित की गईं। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों को राम की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन रोट्रेक्ट मरुधरा बीकानेर द्वारा भगवान राम के प्रति समर्पण और भक्ति भाव को व्यक्त करने के लिए किया गया था। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में राम के प्रति आस्था और भक्ति को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया। साथ ही , यह कार्यक्रम सामाजिक सद्भाव और भाईचारे का संदेश भी देता है। कार्यक्रम में सचदेवा डेंटल क्लीनिक, नीलकंठ पेट्रोलियम, राजेश चुरा, रमेश इंग्लिश स्कूल, सी कन्सलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड, इन्द्राक्षी कन्सल्टेंट, मदन गोपाल सोनी, कम्यूनिटी वेयरफेल सोसायटी, मोर्डन मीडिया और पिंटू राठी जैसे कई संगठनों ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन अमित पुरोहित ने किया।

यह कार्यक्रम रोट्रेक्ट मरुधरा बीकानेर द्वारा आयोजित कई सामाजिक कार्यों में से एक है। क्लब शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से काम कर रहा है। हर घर राम अभियान रोट्रेक्ट मरुधरा बीकानेर की एक सराहनीय पहल है। इस कार्यक्रम ने निश्चित रूप से लोगों में भगवान राम के प्रति भक्ति भाव को बढ़ावा दिया है।

Share:

Next Post

107 करोड़ का घोटाला, ठेकेदार वडेरा के घर दबिश

Sun Apr 28 , 2024
बहुचर्चित नगर निगम घोटाले में भगोड़े ठेकेदारों के घर पहुंची पुलिस… कई फाइलों के साथ दो गाड़ियां भी की जब्त, रजिस्ट्री भी मिली बरामद फाइलें उगलेंगी राज… बढ़ सकती है घोटाले की राशि इन्दौर, राजेश ज्वेल। नगर निगम (Municipal council) में उजागर हुए 107 करोड़ के महाघोटाले (mega scam) का खुलासा अग्निबाण (Agniban) द्वारा रोजाना […]