भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बड़ी झील पर शिकारियों की बढ़ी भीड़

संत नगर। उपनगर के भोपाल- इंदौर रोड पर बड़ी झील किनारे इन दिनों शिकारियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। यह शिकारी राजमार्ग पर ही अपने वाहन खड़े कर बड़ी झील में कांटा डालकर देर रात तक डटे रहते हैं। इन शिकारियों को न तो कोरोनावायरस के दुष्परिणामों की परवाह है और न हीं राजमार्ग से तेज रफ्तार से गुजरने वाले बड़े वाहनों के चपेट में आने का डर है। इन मछली शिकारियों की आड़ में कुछ व्यवसायिक शिकारी जंगली जानवर और प्रतिबंधित पक्षियों का भी शिकार कर रहे हैं। कछुआ जल मुर्गी तीतर बटेर जंगली खरगोश का शिकार प्रतिबंधित है बड़ी झील किनारे फॉरेस्ट की झाडिय़ों में यह जानवर, पक्षी बड़ी संख्या में इन दिनों है। बताया जा रहा है कि बड़ी झील सीहोर रोड किनारे पर मगरमच्छ भी हैं जो कभी भी मछली के लिए कांटा डालकर वहां बैठे शिकारियों पर हमला कर उनकी जान ले सकते हैं। 2 माह पूर्व सीहोर नाका विसर्जन घाट के सामने बड़ी झील में मगरमच्छ के विचरण तथा बार-बार किनारे पर आने का वीडियो भी वायरल हो चुका है।

Share:

Next Post

हिरदाराम कॉलेज में 'कनेक्ट विथ वर्क' प्रशिक्षण कार्यक्रम

Thu Sep 3 , 2020
संत नगर। हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के मार्गदर्शन में, महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा रूबीकॉन स्किल डेवेलपमेंट प्राईवेट लिमिटेड, पुणे के संयुक्त तत्त्वाधान एवं अंतर्राष्ट्रीय कम्पनी बारक्ले लंदन के सहयोग से 2 से 11 सितम्बर तक ‘कनेक्ट विथ वर्कÓ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में रोजगारोन्मुखी कौशल […]