आचंलिक

शिक्षा में गुणवत्ता में हो रही वृद्धि

  • पाटन में शिक्षक संगोष्ठी संपन्न

पाटन। विकासखंड के शिक्षक संयुक्त मोर्चा द्वारा *शिक्षक संगोष्ठी*का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अजय विश्नोई जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने सहभागिता ने की। कलेक्टर महोदय ने अपने उद्बोधन में अपनी बचपन की शिक्षा के उदाहरण देते हुए शिक्षको के महत्त्व पर प्रकाश डाला। विधायक विश्नोई जी ने अपने वक्तव्य में अपने छात्र जीवन के संस्मरण सुनाए तथा आदर्श शिक्षक बनने के लिए सभी को प्रेरित किया।


विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा जनपद शिक्षा केंद्र पाटन के अधिकारियों ने विगत वर्ष के अपने उदाहरण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान शिक्षको ने भी शिक्षा की गुणवत्ता पर अपने विचार व्यक्त किया। सभी शिक्षकों ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए संकल्प भी लिया। कार्यक्रम के दौरान क्चश्वह्र ए पी शुक्ला ,बीआरसी घनश्याम सिंह ठाकुर, चिंतामन यादव ,कैलाश शर्मा,राजेंद्र सिंह,ऋषि पाराशर,राजू यादव, कृष्णकांत शर्मा,संदीप यादव,अखिलेश सोनी,अवधेश यादव,मनीष सोनी,कमलेश पटेल इत्यादि उपस्थित रहे।

Share:

Next Post

प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर करायी हत्या आरोपी प्रेमी प्रेमिका और सहयोगी हुये गिरफतार

Mon Oct 17 , 2022
थाना विश्वविद्यालय पुलिस ने अंधी हत्या का किया पर्दाफास रीवा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय श्री के0पी0 व्यंकटेश्वर राव एंव पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय श्री मिथिलेश शुक्ला, एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवनीत भसीन के निर्देशन एंवअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल सोनकर तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना […]