आचंलिक

श्री पदमावती पुरवाल महासभा क्षेत्रीय समिति आष्टा का शपथ विधि समारोह सपन्न

  • तीनों पाठ शालाओं में पढ़ाने वाली दीदियो का किया सम्मान

आष्टा। श्री दिग बर जैन पदमावती पुरवाल महासभा क्षेत्रीय समिति आष्टा का शपथ विधि का भव्य आयोजन गीतांजलि गार्डन में विभिन्न आयोजनों के साथ स पन्न हुआ। कार्यक्रम के स मानीय अतिथिगण पोरवाल महासभा केंद्रीय समिति मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारीगण नेमीचंद जैन, वीरेन्द्र अजमेरा, हरीश जैन चन्द्रा , सन्तोष जैन ट्रांसपोर्ट भोपाल ,शैलेंद्र जैन शिल्पा, नरेन्द्र श्रीमोड़, संजय जैन शिक्षक, अनूप जैन, डॉ राजेन्द्र जैन,मगनलाल जैन, सुनील जैन आदिनाथ, सुमत जैन स्वास्तिक,श्रीमती प्रीति जैन,श्रीमती नेहा जैन ,श्रीमती शिखा जैन महासभा केंद्रीय समिति आष्टा थे।
उपरोक्त आयोजन में नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 2 के नवनिर्वाचित पार्षद कमलेश जैन,मेहतवाड़ा के पंच पंकज जैन, श्री दिग बर जैन पंचायत समिति आष्टा के सरंक्षक गण दिलीप सेठी, धनरूपमल जैन, चंद्र प्रभु मंदिर व्यवस्था समिति अरिहन्तपुरम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र अमलाहा, श्री मज्जिनेंद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव नेमिनगर आष्टा के अध्यक्ष संतोष जैन जादूगर सहित विशेष रूप से समाज के नन्हें बालक .बालिकाओं को जैन धर्म के संस्कारों से जोडऩे में अहम भूमिका का निर्वहन करने वाली आचार्य श्री विद्यासागर पाठशाला पारस विद्यायतन,श्री आचार्य विद्यासागर पाठशाला संस्कार भवन शास्त्री कॉलोनीएश्री चन्द्र प्रभु पाठशाला अरिहंतपुरम की शिक्षिकाओं एवं दीदीयों का स मान प्रशस्तिपत्र एवं माल्यार्पण,केसरिया दुपट्टा पहनाकर किया गया।


कार्यक्रम में आष्टा नगर के श्रावक, श्राविकाओं ने बड़ी सं या में उपस्थित होकर आयोजन को गरिमा प्रदान की।आयोजन में विभिन्न पाठशाला परिवार द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया।समिति के समस्त पदाधिकारी गण को महासभा अध्यक्ष हरीश जैन भोपाल द्वारा अपने कर्तव्यों को धर्म निष्ठा के साथ कार्य करने हेतु शपथ दिलाई गई।आयोजन की अपार सफलता पर आष्टा क्षेत्रीय समिति के सरंक्षक डॉ जैनपाल जैन , कैलाशचंद जैन चित्रलोक ,अध्यक्ष प्रमोद जैन, महामंत्री संदीप जैन चायघर , कोषाध्यक्ष संतोष जैन नीलबड़ के साथ समिति के सभी पदाधिकारी एवं कार्य कारिणी सदस्यों ने सभी का सह्रदय आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसी ही सहयोग एवं मार्गदर्शन की अपील की।

Share:

Next Post

भोपाल संभाग ने जीती ओवरआल Championship Trophy

Tue Oct 11 , 2022
राज्य स्तरीय ताइक्वांडो एवम वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन सीहोर। राज्यस्तरीय शालेय ताइक्वांडो एवं वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह स्थानीय आवासीय खेलकूद संस्थान के मल्टीपरपज हॉल में किया गया। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता विगत 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक 14 ,17 एवं 19 वर्ष में बालक बालिका वर्ग में आयोजित की […]