खेल

IND vs AFG: पहले T20 मैच से विराट कोहली बाहर, रोहित शर्मा पर भी आया बड़ा अपडेट

नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान India and Afghanistan) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज (3 match T20 series) गुरुवार 11 जनवरी से शुरू हो रही है. सीरीज का पहला मैच मोहाली (mohali) में खेला जाएगा. इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया (team india) के दो सबसे बड़े स्टार, रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli), एक साल से भी ज्यादा वक्त के बाद टी20 इंटरनेशनल में लौट रहे हैं. हालांकि, फैंस को पहले टी20 में सिर्फ रोहित शर्मा को खेलते देखने का मौका मिलेगा क्योंकि विराट कोहली इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने मैच से एक दिन पहले इसकी जानकारी दी.

मोहाली में मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कोच द्रविड़ ने बताया कि विराट कोहली निजी कारणों से पहले टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि वो दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. कोहली ने नवंबर 2022 के बाद से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कोहली ने अर्धशतक जमाया था लेकिन टीम इंडिया वो मैच हार गई थी. इसके बाद से ही कोहली इस फॉर्मेट से दूर थे.


पिछले करीब 14 महीने से इस फॉर्मेट से अलग चल रहे कोहली को फिर से देखने के लिए टीम इंडिया के फैंस को इंतजार करना होगा. वहीं कोहली की ही तरह 14 महीने बाद इस फॉर्मेट में लौट रहे कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच से ही वापसी करेंगे. हालांकि, ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि रोहित मैच से एक दिन पहले तक भी मोहाली नहीं पहुंचे थे. वो टीम के साथ मोहाली नहीं आए थे और 10 जनवरी की देर शाम तक चार्टर्ड प्लेन से ही मोहाली पहुंचेंगे.

कोच द्रविड़ ने प्लेइंग इलेवन को लेकर तो कोई खास खुलासा नहीं किया लेकिन उन्होंने एक बड़े सवाल का जवाब भी दे दिया. सबकी नजरें इस बात पर थीं कि रोहित के साथ इस सीरीज में ओपनिंग कौन करेगा. टीम के पास यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के रूप में 2 मुख्य दावेदार हैं, जबकि विराट को भी इस रोल के लायक माना जा रहा है. हालांकि, पहले टी20 मैच में रोहित के साथ यशस्वी ही ओपनिंग करेंगे, जिससे लेफ्ट और राइट हैंड बैटर्स का कॉम्बिनेशन बना रहेगा.

Share:

Next Post

भक्त केवल भारतीय पारंपरिक पोषाख में ही प्रवेश कर सकेंगे बेंगलुरु के मंदिरों में

Wed Jan 10 , 2024
बेंगलुरु । बेंगलुरु के मंदिरों में (In Bengaluru Temples) भक्त (Devotees) केवल भारतीय पारंपरिक पोषाख में ही (Only in Indian Traditional Dress) प्रवेश कर सकेंगे (Will be able to Enter) । बेंगलुरु में मंदिर प्रबंधन ने बुधवार से ड्रेस कोड लागू कर दिया । अब भक्तों को केवल भारतीय पारंपरिक ड्रेस में ही मंदिरों में […]