खेल

Ind vs Eng : दूसरे वनडे आज, सीरीज जीतने के इरादे से लॉर्ड्स के मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

लॉर्ड्स। पहले मैच (win first match) को जीतकर सीरीज में बढ़त (Leading series) बना चुकी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आज इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में भिड़ेगी। यह मुकाबला गुरुवार को लॉर्ड्स में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 05:30 बजे से होगी। इस मुकाबले को सोनी नेटवर्क और सोनीलिव (सब्सक्रिप्शन) ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मेहमान टीम दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का प्रयास करेगी। दूसरी तरफ जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लिश टीम जोरदार वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी।


चोट के कारण पहला वनडे नहीं खेल पाने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के दूसरे वनडे में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अनफिट कोहली दूसरे वनडे में भी बेंच पर नजर आएंगे। एक बार फिर रोहित और धवन की सलामी जोड़ी पारी की शुरुआत करेगी। दूसरी तरफ बुमराह और शमी गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करेंगे।

संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), धवन, अय्यर, सूर्यकुमार, पंत (विकेटकीपर), हार्दिक, जडेजा, शमी, बुमराह, चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।

पहले वनडे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम महज 110 पर ही सिमट गई थी। मेजबान टीम जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। वहीं अनुभवी जो रूट भी अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। हार के बावजूद इंग्लिश टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।

संभावित एकादश: रॉय, बेयरस्टो, रूट, स्टोक्स, बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लिविंगस्टोन, मोईन, ओवरटन, विली, कार्स और टॉपली।

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 104 वनडे खेले जा चुके हैं जिसमें से 43 में इंग्लैंड और 56 में भारत को जीत मिली है। दो मैच टाई रहे हैं और तीन का परिणाम नहीं निकल सका है। अपने घर पर खेले गए मैचों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड में 42 में से 22 मैचों में मेजबान टीम को जीत मिली है तो वहीं भारत ने 17 मैच जीते हैं।

Share:

Next Post

जब शेर को मिला सवा सेर...

Thu Jul 14 , 2022
– प्रभुनाथ शुक्ल हमारा लोकतंत्र कितना समदर्शी है। यहां इंसान की परेशानी और चिंताओं के साथ शेर, बाघ, मोर, घोड़े, गदहे भी गंभीर चिंतन का विषय बन जाते हैं। मीडिया की कृपा विशेष रूप से सोशल मीडिया की वजह से यह बहस सर्वव्यापी बन जाती है। जब बात राष्ट्रीय प्रतीकों और प्रतिमानों से जुड़ी हो […]