खेल

IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड

मुंबई (Mumbai) । पदार्पण टेस्ट (Debut Test) में शतक जड़ने से खुश भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Debut Test) ने कहा कि यह तो बस ‘शुरुआत’ है और वह अपने करियर को काफी आगे तक ले जाना चाहेंगे। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने खुलासा किया कि वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) के शब्दों ने उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। यह 21 साल का खिलाड़ी तीसरे दिन की समाप्ति पर 143 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी बढ़त को 162 रन तक पहुंचा दिया।

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ यशस्वी जायसवाल का टेस्ट क्रिकेट में ड्रीम डेब्यू हुआ और उन्होंने 171 रन की पारी खेली। यशस्वी अपनी इस पारी के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में 150 रन बनाने वाले दूसरे ओपनर बल्लेबाज बने और उन्होंने सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा वेस्टइंडीज की धरती पर वो डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज बने। इसके अलावा वो भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंद फेस करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने का भी गौरव हासिल किया।

यशस्वी जायसवाल ने गावस्कर को पीछे छोड़ा
यशस्वी जायसवाल ने 21 साल 196 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में 150 रन बनाए और भारत की तरफ से बतौर ओपनर टेस्ट में ऐसा करने वाले दूसरे युवा बल्लेबाज बने। उन्होंने सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 21 साल 277 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं भारत की तरफ से टेस्ट में बतौर ओपनर सबसे कम उम्र में 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज माधव आप्टे थे जिन्होंने 20 साल 137 दिन की उम्र में ऐसा किया था।

टेस्ट में 150 रन बनाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर
20 वर्ष 137 दिन – माधव आप्टे
21 वर्ष 196 दिन – यशस्वी जायसवाल
21वर्ष 277 दिन – सुनील गावस्कर

मो. अजरुद्दीन से आगे निकले यशस्वी जायसवाल
डेब्यू टेस्ट मैच में अब सबसे ज्यादा गेंद फेस करने के मामले में अजहर को पीछे छोड़ते हुए यशस्वी पहले नंबर पर आ गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 387 गेंदों का सामना किया और पहले नंबर पर आ गए जबकि अजहर ने डेब्यू टेस्ट में इससे पहले 322 गेंदों का सामना किया था और वो दूसरे नंबर पर खिसक गए।

टेस्ट डेब्यू में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा गेंदों का सामना
387 गेंद – यशस्वी जायसवाल बनाम वेस्ट इंडीज, रोसेउ, 2023
322 गेंद – मोहम्मद अज़हरुद्दीन बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 1984
301 गेंद – 1996 में लॉर्ड्स में सौरव गांगुली बनाम इंग्लैंड
301 गेंद – 2013 में कोलकाता में रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज

यशस्वी वेस्टइंडीज में डेब्यू टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले मेहमान बल्लेबाज
यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज में डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए। उन्होंने एंड्रयू हडसन को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 1992 में 163 रन बनाए थे और 171 रन के साथ पहले नंबर पर आ गए।

मेहमान बल्लेबाजों द्वारा वेस्टइंडीज में टेस्ट डेब्यू पर उच्चतम स्कोर

171 रन – यशस्वी जायसवाल(रोसेउ, 2023)
163 रन – एंड्रयू हडसन(ब्रिजटाउन, 1992)
130* रन – एडम वोजेस(रोसेउ, 2015)

Share:

Next Post

TMC का अमित शाह पर पलटवार, कहा- बंगाल पंचायत चुनाव पर गृहमंत्री की टिप्पणी अरुचिकर और असंवेदनशील

Sat Jul 15 , 2023
कोलकाता। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने राज्य के पंचायत चुनावों में हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को ‘अप्रिय और असंवेदनशील’ करार दिया और हिंसाग्रस्त मणिपुर में शांति बहाल करने में उनके मंत्रालय की भूमिका पर हैरानी जताई। टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि हिंसा […]