बड़ी खबर

भाजपा नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणियों की झड़ी, बंद किया कमेंट बॉक्स


अहमदाबाद। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल को फेसबुक पर अभद्र टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। इसके कारण उन्हें अपना कमेंट बॉक्स बंद करना पड़ा। गुजरात के चर्चित पाटीदार आरक्षण आंदोलन से उभरे नेता हार्दिक पटेल को लगातार धमकियां भी मिल रही थीं, इसलिए उन्हें पुलिस सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है।

हार्दिक पटेल ने मंगलवार को फेसबुक पोस्ट लिखकर लोगों से भाजपा में शामिल होने की अपील की थी। यह गुजरात भाजपा के सदस्यता अभियान के सिलसिले में की गई थी। इसमें सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की थी कि वे मिस्ड कॉल के जरिए भाजपा की सदस्यता लें। अपील के पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हार्दिक पटेल की तस्वीर थी।

150 से ज्यादा अभ्रद टिप्पणियां की गईं
हार्दिक की यह अपील पोस्ट होते ही उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियों का सिलसिला शुरू हो गया। लोग उनके कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर सवाल उठाने लगे। पोस्ट के नीचे 150 से ज्यादा अभद्र टिप्पणियां की गईं। यह देखकर पटेल को अपना कमेंट बॉक्स बंद करना पड़ा।


गुजरात के बड़े पाटीदार नेता के रूप में उभरे 28 वर्षीय हार्दिक
गुजरात के बड़े पाटीदार नेता के रूप में उभरे 28 वर्षीय हार्दिक पटेल ने 2 जून को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके पूर्व उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व व नीतियों को लेकर सवाल खड़े किए थे। इस मौके पर हार्दिक ने भाजपा की टोपी धारण की थी। गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल व वरिष्ठ नेता नितिन पटेल ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई थी। इस साल दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए हार्दिक का पार्टी में शामिल होना भाजपा के लिए लाभकारी तो कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना गया। अब देखना होगा कि भाजपा आगामी चुनाव में उन्हें कितनी अहमियत देती है।

पुराने वीडियो हो रहे वायरल
फिलहाल हार्दिक पटेल के भाजपा प्रवेश को गुजरात तक सीमित रखकर पार्टी ने संकेत दे दिया है कि वह उन्हें एकदम पहली पंक्ति के नेताओं में शुमार नहीं करने जा रही है। उधर, सोशल मीडिया में उनके पुराने वीडियो व भाषण भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें हार्दिक भाजपा, केंद्र सरकार व शीर्ष नेताओं को कोसते नजर आ रहे हैं।

Share:

Next Post

इन राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा कल का दिन, मां लक्ष्‍मी की बरसेगी कृपा

Wed Jun 8 , 2022
नई दिल्ली। बुधवार(Wednesday) का दिन भगवान गणेश को समर्पित माना गया है। मान्यता है कि बुधवार के दिन विघ्नहर्ता की विधिवत पूजा करने से सभी संकटों से मुक्ति मिलती है। बुधवार के दिन भी ग्रह-नक्षत्रों (constellations) की स्थिति का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। जानें 8 जून का दिन किन राशियों के लिए साबित होगा […]