बड़ी खबर व्‍यापार

सीबीडीटी ने 15 मार्च तक 1.92 लाख करोड़ रुपये का रिफंड किया जारी

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने 15 मार्च, 2022 तक 2.24 करोड़ से ज्यादा करदाताओं (Over 2.24 crore taxpayers) को 1.92 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड (Refunds of over Rs 1.92 lakh crore) जारी किया है। आयकर विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।


आयकर विभाग ने ट्वीट कर बताया कि सीबीडीटी ने वित्त वर्ष 2021-21 में 2.24 करोड़ से ज्यादा करदाताओं को 1,92,119 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। सीबीडीटी ने करदाताआों को यह रिफंड एक अप्रैल, 2021 से 15 मार्च, 2022 के लिए जारी किया है।

विभाग के मुताबिक सीबीडीटी ने व्यक्तिगत आयकर रिफंड के तहत 2,21,62,611 मामलों में 70,373 करोड़ रुपये जारी किया है। कॉरपोरेट टैक्स मद में 2,32,997 इकाइयों को 1.21 लाख करोड़ रुपये लौटाया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के एक अप्रैल, 2021 से 15 मार्च, 2022 तक के लिए जारी आयकर रिफंड में आकलन वर्ष 2021-22 (मार्च, 2022 में समाप्त होने वाले वित्त वर्ष) के 1.83 करोड़ रिफंड भी शामिल हैं, जो कि 37,961.19 करोड़ रुपये हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आईओसी ने रूस से खरीदा 30 लाख बैरल कच्चा तेल, पेट्रोल-डीजल पर राहत संभव

Thu Mar 17 , 2022
नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस संकट (Ukraine-Russia crisis) के बीच राहत देने वाली खबर है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) (Indian Oil Corporation (IOC)) ने रूस से करीब 30 लाख बैरल सस्ता कच्चा तेल खरीदा है। आईओसी ने मौजूदा अंतरराष्ट्रीय ब्रेंड क्रूड (international brand crude) की दर के मुकाबले 20 से 25 डॉलर प्रति बैरल की भार छूट […]