उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महिदपुर में ब्लॉक व शहर कांग्रेस सहित विभिन्न संस्थाओं में मना स्वतंत्रता दिवस

महिदपुर। नगर में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। शहर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहित विभिन्न विद्यालयों और संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान संस्थाओं के पदाधिकारी और सदस्यों ने कोरोना गाईड लाईन का पालन किया।
स्थानीय अम्बेडकर चौक पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्लॉक एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में सुबह डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पश्चात ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद धाड़ीवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सगीर बेग द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा जारी संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शांतिलाल छजलानी, रमेश सकलेचा, अशोक नवलखा, अशोक पाठक, अरुण बुरड़, गोरी परूलेकर, पीयूष सकलेचा, अशोक बुरड़, राधेश्याम गवली, रीता बडग़ुजर, विक्रम आंजना, विक्रमसिंह महूड़ी, महेन्द्रसिंह चौहान, विकास मेहता, राहुल मालवीय, सिद्धनाथ परमार, मुन्ना पटेल दिलदार पुरा, साबिर भाई फ्रूट वाले, राधेश्याम नरवरिया, लेखराज मल्होत्रा, शंकर दावरे, दशरथ राठौर, जितेन्द्र फरेले, आशीष सकलेचा, शैलेन्द्र जोशी, कृष्णकांत शर्मा, शकील पाकीजा, इफ्तिकार नागौरी, सुमन सोनगरा, हारून छीपा सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे। संचालन जैनेन्द्र खेमसरा ने किया तथा आभार कैलाश बगाना ने माना।

जिनदत्त विद्यालय ने मनाया स्वतंत्रता दिवस: जिनदत्त शिक्षण संस्थान में आजादी की 75 वी वर्षगांठ का अमृत महोत्सव पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया गया। कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए शिक्षकों व अन्य स्टाफ की उपस्थिति में प्रबंधन व मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया। अपने उद्बोधन में सरदारमल चौपड़ा ने कहा कि हर व्यक्ति अपना कार्यं पूर्ण इमानदारी से कर रहा है जिससे कि भारत पुन: विश्वगुरू बनने जा रहा है। जवाहर डोसी ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों से भावी पीढ़ी के निर्माण की बात कही। विद्यालय संचालक संदीप चौपड़ा ने आजादी के संघर्षों को याद करते हुए सदैव देशहित में कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती निशा आचार्य ने सभी को बधाई दी। संचालन विद्यालय के शिक्षक चन्द्रशेखर ठाकुर ने किया।
पौधारोपण किया गया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के पश्चात दोपहर 12 बजे से तहसील के महत्वपूर्ण स्थानों पर पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण महिदपुर साबिर अहमद खान अन्य न्यायाधीशगण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, अध्यक्ष तहसील अभिभाषक संघ महिदपुर सुरेश छजलानी, विधायक बहादुरसिंह चौहान समस्त अधिवक्तागण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के. सी. ठाकुर, तहसीलदार महिदपुर विनोद शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं स्थानीय व्यक्तियों के साथ मिलकर फिल्टर प्लांट, श्मशान गृह, रेस्ट हाऊस, पुलिस थाना महिदपुर एवं महिदपुर घोसला मार्ग पर वृक्षारोपण किया गया।

Share:

Next Post

Raj Kundra की गिरफ्तारी के बाद Shilpa Shetty का पहला वीडियो आया सामने, कही ये बात

Mon Aug 16 , 2021
नई दिल्ली: शिल्पा शेट्टी (Shilp Shetty) के पति जब से गिरफ्तार हुए हैं तब से शिल्पा शेट्टी ने मीडिया से दूरी बना ली है. उन्होंने डांस रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ को भी जज करती नजर नहीं आ रहीं. लेकिन हाल ही में शिल्पा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो निगेटिविटी को […]