देश

भारत ने श्रीलंका जा रहे अपने नागरिकों से की अपील, कहा ये …

भारत (India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) की यात्रा की योजना बना रहे अपने नागरिकों से अपील  करते हुए कहा है कि सतर्कता बरतें और किसी जरूरी यात्रा से पहले पड़ोसी देश में मुद्रा विनिमय (Currency Exchange) एवं ईंधन (Fuel) के हालात जैसे महत्‍वपूर्ण कारको पर विचार जरूर कर लें। क्‍योंकि श्रीलंका पिछले कुछ महीने से ईंधन और खाद्य सामग्री (Fuel-Food Items) की कमी से जूझ रहा है।

दरअसल, इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम वहां के घटनाक्रमों पर नजर रख रहे हैं। हमारी समझ है कि भारतीय अब भी श्रीलंका के लिए पर्यटकों का सबसे बड़ा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में भारतीयों की श्रीलंका की यात्रा के संबंध में मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि भारत के बाहर प्रवास के दौरान और इस मामले में श्रीलंका में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा तथा कुशलता हमारे लिए हमेशा प्रमुख विषय है।


बागची ने कहा कि हमारा प्रयास भारत के बाहर भारतीयों को लेकर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने का है। इसलिए हम भारतीयों को श्रीलंका में पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरतने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। श्रीलंका में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के सवाल पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम वहां के घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं, श्रीलंका में भारतीय सबसे ज्यादा पर्यटक हैं। भारत के बाहर और श्रीलंका में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सबसे जरूरी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम भारतीय नागरिकों को श्रीलंका में रहने के दौरान सावधानी बरतने की सलाह देंगे। वहीं दूसरी ओर तंगहाली से गुजर रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की टीम के साथ राहत पैकेज पर बातचीत शुरू की। आईएमएफ की टीम श्रीलंका के मौजूदा आर्थिक संकट का आकलन करने कोलंबो पहुंचा हुआ है। इस महत्वपूर्ण बातचीत का उद्देश्य राहत पैकेज को अंतिम रूप देना और नकदी संकट से जूझ रहे देश के लिए कर्मचारी-स्तर के करार को पूरा करना है।

Share:

Next Post

सोनाली फोगाट के गुरुग्राम के फ्लैट नंबर 901 का खुला राज, PA सुधीर ने बताया था उन्हें पत्नी!

Sat Aug 27 , 2022
नई दिल्ली। सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत का मामला गहराता जा रहा है. इस मामले में पहले हार्ट अटैक की बात हुई थी, फिर सोनाली के परिवार ने सुधीर पर शक जाहिर किया और अब शुक्रवार (Friday) को गोवा पुलिस ने ड्रग्स थ्योरी को हवा दे दी. इस एक मामले में कई पहलू सामने […]