बड़ी खबर व्‍यापार

भारत ने अप्रैल-दिसंबर के दौरान 52.38 करोड़ डॉलर का प्याज किया निर्यात

-प्याज के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं, सिर्फ प्याज बीज के निर्यात पर बैन

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) ने वित्त वर्ष 2022-23 (FY 2022-23) की पहली तीन तिमाहियों (अप्रैल-दिसंबर) में 52.38 करोड़ डॉलर का प्याज निर्यात (Onion exports worth $523.8 million) किया है। यह वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अवधि की तुलना में 16 फीसदी ज्यादा (16 percent more) है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने रविवार को जारी बयान में बताया कि भारत ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर में 52.38 करोड़ डॉलर का प्याज निर्यात किया। प्याज के निर्यात पर देश में कोई बैन नहीं है, लेकिन प्याज बीज के निर्यात पर प्रतिबंध लागू है। मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। इसका (विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की अनुमति से ही निर्यात किया जा सकता है।

मंत्रालय के मुताबिक दिसंबर, 2022 में प्याज का निर्यात लगभग 50 फीसदी वृद्धि के साथ 5.21 करोड़ डॉलर हो गया है। वहीं, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान प्याज का निर्यात 16.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 52.38 करोड़ डॉलर रहा है। मंत्रालय की ओर से यह जानकारी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के बयान के बाद आया है।

उल्लेखनीय है कि वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक दिन पहले ट्वीट किया था कि भारत से किसी भी देश में प्याज के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है। गोयल ने इस संबंध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) नेता सुप्रिया सुले के प्याज के निर्यात पर एक बयान के बाद आया था। वाणिज्य मंत्री ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध की खबर को महज एक अफवाह, भ्रामक और दुखद करार दिया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

वित्त मंत्री सीतारमण आज से सिक्किम के चार दिवसीय दौरे पर

Mon Feb 27 , 2023
-सीतारमण सिक्किम के विभिन्न हितधारकों के प्रतिनिधियों के साथ करेंगी बातचीत नई दिल्ली (New Delhi)। केंदीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) 27 फरवरी से 2 मार्च तक सिक्किम की 4 दिवसीय यात्रा (Sikkim 4 Day Tour) पर रहेंगी। इस दौरान अगामी वित्त वर्ष 2023-24 के बजट बाद […]