बड़ी खबर व्‍यापार

भारत 5जी डाउनलोड स्पीड के मामले में विकसित देशों से काफी आगे, अमेरिका और जापान से दोगुना अधिक

नई दिल्ली। भारत 5जी डाउनलोड स्पीड के मामले में अमेरिका, जापान और जर्मनी जैसे विकसित देशों से काफी आगे है। वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के मुताबिक, भारत में 5जी डाउनलोड की औसत स्पीड 301.6 एमबीपीसी है। यह अमेरिका के 138.2 एमबीपीसी से 2.18, जापान के 156.5 से 1.92 और जर्मनी के 143.2 एमबीपीएस से 2.10 गुना अधिक है।


रिपोर्ट के मुताबिक, पेरू के लोगों को सबसे कम 48.2 एमबीपीएस की 5जी डाउनलोड स्पीड मिलती है। इटली में औसत स्पीड 121.2, यूनाइटेड किंगडम में 124.4, कनाडा में 144.1, स्पेन में 160.9, ऑस्ट्रेलिया में 182.3, मैक्सिको में 188.5 और स्विट्जरलैंड में 189.5 एमबीपीएस है।

इन देशों में सर्वाधिक स्पीड
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के मुताबिक, जिन पांच देशों में सबसे अधिक 5जी डाउनलोड स्पीड है, उनमें 432.5 एमबीपीएस के साथ दक्षिण कोरिया सबसे आगे है। सिंगापुर में औसत स्पीड 376.8 एमबीपीएस है।

Share:

Next Post

भारत-ब्रिटेन ने रक्षा और सैन्य तकनीक सहयोग पर कार्यशाला की आयोजित, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Thu Jul 27 , 2023
लंदन। भारत और ब्रिटेन ने लंदन में रक्षा और सैन्य तकनीक सहयोग पर कार्यशाला आयोजित की। ऐसा पहली बार था जब वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, क्षेत्रीय विशेषज्ञ और उद्योग प्रतिनिधि रक्षा और सैन्य प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत और ब्रिटेन के बीच साझेदारी तलाशने के लिए चर्चा के लिए लंदन में एक साथ आए। भारत के भारत […]