विदेश

भारत-ब्रिटेन ने रक्षा और सैन्य तकनीक सहयोग पर कार्यशाला की आयोजित, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

लंदन। भारत और ब्रिटेन ने लंदन में रक्षा और सैन्य तकनीक सहयोग पर कार्यशाला आयोजित की। ऐसा पहली बार था जब वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, क्षेत्रीय विशेषज्ञ और उद्योग प्रतिनिधि रक्षा और सैन्य प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत और ब्रिटेन के बीच साझेदारी तलाशने के लिए चर्चा के लिए लंदन में एक साथ आए।

भारत के भारत शक्ति रक्षा मंच के साथ साझेदारी में मंगलवार को लंदन स्थित थिंक टैंक इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज (IISS) द्वारा आयोजित यूके-भारत रक्षा और सैन्य प्रौद्योगिकी सहयोग कार्यशाला में दोनों देशों के बीच सहयोगात्मक रक्षा अनुसंधान और औद्योगिक उत्पादन साझेदारी का पता लगाया गया।

कार्यशाला में भारत और ब्रिटेन के बीच भारत के आत्मनिर्भर कार्यक्रम और यूके की रक्षा प्रौद्योगिकी साझेदारी पर चर्चा हुई। साथ ही यहां रक्षा और सुरक्षा पर भारत-यूके 2030 के रोडमैप पर भी चर्चा हुई। ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने कार्यशाला में उद्घाटन भाषण देते हुए कहा कि हम रिश्ते में जो हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, यह उसका बहुत बड़ा हिस्सा है।

साथ ही उन्होंने कहा कि यह अत्यंत उल्लेखनीय है और हमारी पहुंच के भीतर है। इतने सारे प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति से पता चलता है कि ब्रिटेन सरकार का रुख काफी नरम है, और मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि यह पूरी तरह से पारस्परिक है। हम इस स्तंभ को और अधिक विकसित करना चाहते हैं।


मई 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन द्वारा हस्ताक्षरित भारत-यूके 2030 रोडमैप के भीतर परिवर्तनकारी रक्षा और सुरक्षा क्षमताओं को विकसित करने के लिए अनुसंधान, नवाचार, प्रौद्योगिकी और उद्योग पर एक नई, महत्वाकांक्षी रणनीतिक सहयोगी साझेदारी को हरी झंडी दिखाई गई थी।

कार्यशाला सत्र में शामिल होने वाले विशेषज्ञों में भारत के रक्षा मंत्री के पूर्व वैज्ञानिक सलाहकार और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. जी.सतीश रेड्डी शामिल थे। कार्यशाला में प्रमुख खिलाड़ियों में राजदूत पीएस, भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) के अध्यक्ष राघवन, यूके के डिप्टी एनएसए (खुफिया, रक्षा और सुरक्षा) मैथ्यू कॉलिन्स, भारत के पूर्व रक्षा सचिव और रक्षा उत्पादन सचिव डॉ. अजय कुमार और यूके के रक्षा मंत्रालय (MOD) में रणनीतिक कार्यक्रमों के निदेशक शिमोन फ़िमा और स्थायी सचिव डेविड विलियम्स शामिल थे।

Share:

Next Post

महाभारत-रामायण से प्रेरित है सनी देओल की 'गदर 2'? डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कही यह बड़ी बात

Thu Jul 27 , 2023
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक्टर के फैंस उन्हें एक बार फिर तारा सिंह के किरदार में देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म के पोस्टर और गाने ने दर्शकों के उत्सुकता काफी बढ़ा दी है। इसके साथ ही फैंस फिल्म […]