बड़ी खबर

2023 की मिसवर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी करने जा रहा है भारत


नई दिल्ली । भारत (India) 2023 की मिसवर्ल्ड प्रतियोगिता (2023 Miss World Competition) की मेजबानी करने जा रहा है (Is Going to Host) । प्रतियोगिता में (In the Competition) 130 देशों की सुंदरियां (Beauties from 130 Countries) भाग लेंगी (Will Participate) । एक महीने तक चलनेवाली इस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड नवंबर- दिसंबर में होगा । इस बात की जानकारी मिसवर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ने दी है। यह दूसरा मौका है, जब भारत को मिसवर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। पहली बार 1996 में भारत में इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था ।


मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीइओ जूलिया मॉर्ले ने गुरुवार को दिल्ली में कहा- मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मिस वर्ल्ड का 71वां एडिशन भारत में होगा। मैं 30 साल की थी तब भारत आई थी और तब से मुझे भारत और यहां के लोगों से काफी लगाव है। उनके साथ मिस वर्ल्ड 2022 कैरोलिना बिलावस्का भी मौजूद रहीं। जूलिया मॉर्ले ने कहा- भारत एक आकर्षक देश है। यहां की सभ्यता और संस्कृति में काफी विविधता है। यहां के लोकेशन भी अपने आप में आकर्षित करने के लिए काफी हैं। यहां की सभ्यता और संस्कृति को हम पूरी दुनिया से परिचय कराएंगे। इस प्रतियोगिता में 130 देशों के चैम्पियन एक महीने तक अपने कला का प्रदर्शन करेंगे।

मिस वर्ल्ड-2023 प्रतियोगिता में नंदिनी गुप्ता भारत की तरफ से भाग लेंगी। वे 19 साल की हैं और राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं। इस साल मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में उनके सिर ताज सजा था। नंदिनी अभी मुंबई के एक कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। वे सेकेंड ईयर में हैं। नंदिनी के पिता सुमित गुप्ता किसान हैं। उनका परिवार राजस्थान के कोटा में पुरानी सब्जी मंडी इलाके में रहता है।

भारत की छह सुंदरियां मिस वर्ल्ड का ताज जीत चुकी हैं। पहली बार 1966 में रीता फारिया ने मिस वर्ल्ड का ताज जीता था। उसके बाद 1994 में ऐश्वर्या राय ने इस प्रतियोगिता को अपने नाम किया। 1997 में डायना हेडन ने ये ताज पहना। युक्ता मुखी ने 1999 में मिस वर्ल्ड का ताज जीता था। 2000 में प्रियंका चोपड़ा और मानुषी छिल्लर ने 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया।

Share:

Next Post

CM शिवराज कल 1.25 करोड़ बहनों के खातों में ट्रांसफर करेंगे पैसे, जबलपुर में होगा समारोह

Fri Jun 9 , 2023
जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 10 जून को एक नया अध्याय (new chapter) जुड़ने जा रहा है। प्रदेश की गरीब एवं मध्यम वर्ग की सवा करोड़ बहनों (1.25 crore sisters of poor and middle class) के जीवन में उजास लाने के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Chief Minister Ladli Bahna Yojana) से एक-एक हजार […]