बड़ी खबर विदेश

भारत ने निभाया अपना वादा, Bhutan को भेजी 5 अरब डॉलर की मदद

थिम्फू (Thimphu)। भूटान (Bhutan) की मदद के लिए भारत (India) की तरफ से 5 अरब डॉलर की दूसरी किश्त (Second tranche of $5 billion) भेजी गई है। इस किश्त की मदद से भूटान में ग्यालसुंग परियोजना से संबंधित बुनियादी ढांचे का विकास होगा। भूटान में भारत के राजदूत (Ambassador of India) सुधाकर दलेला (Sudhakar Dalela) ने भूटान के विदेश मंत्री (Bhutan’s Foreign Minister) ल्योनपो डी.एन. धुंगयेल (Lyonpo D.N. Dhungyel) से मुलाकात कर किश्त सौंपी।


अब तक 10 अरब रुपये की मदद
भूटान में भारतीय दूतावास ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि इस किश्त के साथ ही भारत ने भूटान के साथ हुए समझौते के तहत शाही सरकार के लिए कुल दस अरब रुपये जारी कर दिए हैं। इससे पहले 28 जनवरी 2024 को भी भारत ने भूटान के लिए पांच अरब रुपये की किश्त जारी की थी।

भारत भूटान के बीच एमओयू
दरअसल भारत और भूटान के बीच जनवरी 2024 में एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे। इस एमओयू के अनुसार भारत द्वारा भूटान को 15 अरब रुपये की मदद की जाएगी। यह अतिरिक्त मदद भूटान के ग्यालसंग में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए दी जा रही है। जनवरी 2023 में भी भारत ने डेसुंग फॉर ग्यालसंग कार्यक्रम के लिए दो अरब रुपये का अनुदान दिया था। भूटान में भारतीय दूतावास ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि भूटान के साथ साझेदारी करना भारत के लिए सौभाग्य की बात है।
इस एमओयू का मुख्य उद्देश्य भूटान के युवाओं की क्षमताओं को विकसित करना और उन्हें राष्ट्र-निर्माण के लिए सक्षम बनाना है।

पीएम मोदी ने किया था भूटान दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 और 23 मार्च को भूटान की यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने थिम्पू को विकास कार्यों में भारत के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और उसे अगले पांच साल में 10,000 करोड़ रुपये की सहायता मुहैया करने का संकल्प लिया। पीएम मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे के साथ थिम्पू में भारत के सहयोग से निर्मित महिलाओं और बच्चों के लिए एक आधुनिक अस्पताल का उद्घाटन भी किया था।

Share:

Next Post

FSB चीफ का दावा, Mosco आतंकी हमले के पीछे अमेरिका, ब्रिटेन और यूक्रेन का हाथ

Wed Mar 27 , 2024
मॉस्को (Mosco)। रूस (Russia) की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) (Federal Security Service – FSB) के प्रमुख अलेक्जेंडर बोर्टनिकोव (Alexander Bortnikov) ने मॉस्को आतंकी हमले (Mosco Terror Attack) को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। क्रोकस सिटी हॉल हमले की चल रही जांच के बीच बोर्टनिकोव ने मंगलवार को कहा कि हमले के पीछे अमेरिका (America), […]