• img-fluid

    भारत का 23 साल बाद श्रीलंका से सूद समेत बदला, एशिया कप फाइनल में बुरी तरह खदेड़ा

  • September 18, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। भारतीय (Indian)टीम और श्रीलंका (Sri Lanka)के बीच रविवार को एशिया कप 2023 (asia cup 2023)का फाइनल मुकाबला (final match)खेला गया. इस मुकाबले में पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका को 15.2 ओवर में 50 रनों पर समेट दिया. इसके बाद 6.1 ओवर में ही बगैर विकेट गंवाए मैच अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने श्रीलंका से 23 साल पुराना अपना बदला भी लिया है…


    एशिया कप 2023 का फाइनल रविवार (17 सितंबर) को हुआ, जो भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक रहा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को उसी के घर में 15.2 ओवर में 50 रनों पर समेट दिया. इसके बाद 6.1 ओवर में 10 विकेट से मैच और खिताब अपने नाम कर लिया.

    इस मुकाबले के साथ ही भारतीय टीम ने श्रीलंका से अपना 23 साल पुराना बदला भी सूद समेत ले लिया है. दरअसल, 23 साल पहले यानी साल 2000 में चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच शारजाह में खेला गया था.

    श्रीलंका ने भारत को किया था 54 रनों पर ढेर

     

    सिराज ने दिल भी जीता… ग्राउंड स्टाफ को दिया अपना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
    उस खिताबी मुकाबले में भी श्रीलंका ने पहले बैटिंग की थी और 300 रनों का टारगेट सेट किया था. मगर तब भारतीय टीम 26.3 ओवर में 54 रनों पर आकर ढेर हो गई थी और 245 रनों से मैच गंवा दिया था. तब वो 54 रन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल का सबसे छोटा स्कोर बना था. भारतीय टीम का यह शर्मनाक रिकॉर्ड एशिया कप 2023 के फाइनल से पहले तक कायम था.

    मगर एशिया कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को ही 50 रनों पर ढेर कर दिया. इस तरह भारतीय टीम ने वो शर्मनाक रिकॉर्ड खुद श्रीलंका से ही तुड़वा दिया. अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल का सबसे छोटा स्कोर यही 50 रन हो गया है. इस तरह भारतीय टीम ने 23 साल बाद श्रीलंका से अपना बदला सूद समेत चुका दिया है.

    वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड

    50 श्रीलंका vs भारत, कोलंबो 2023
    54 भारत vs श्रीलंका, शारजाह 2000
    78 श्रीलंका vs पाकिस्तान, शारजाह 2002
    81 ओमान vs नामिबिया, विंधोएक (नामीबिया) 2019

    सिराज ने 6 विकेट लेकर श्रीलंका को अकेले ही समेटा

    बता दें कि एशिया कप 2023 फाइनल कोलंबो में खेला गया, जिसमें श्रीलंकाई कप्तान दासुन सनाका ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया और पूरी टीम 15.2 ओवर में 50 रनों पर सिमट गई. विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए. जबकि दुशान हेमंथा ने 13 रन बनाए. इनके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. जबकि 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके.

    भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके. जबकि हार्दिक पंड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि जसप्रीत बुमराह को 1 सफलता मिली.

    ढाई घंटे चले मैच में भारत की 10 विकेट से जीत

    51 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम की ओर से ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग में मोर्चा संभाला था. कप्तान रोहित शर्मा इस बार बैटिंग के लिए नहीं उतरे. ईशान और गिल ने नाबाद रहते हुए टीम को 10 विकेट से हराया. मैच में गिल 27 और ईशान 23 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में ही मैच जीत लिया. यह मैच करीब ढाई घंटे ही चला.

    भारतीय टीम ने जीते सबसे ज्यादा खिताब

    एशिया कप (टी20, वनडे) के इतिहास में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 8 बार खिताब अपने नाम किया है. भारत ने 1984, 1988, 1990/91,1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में एशिया कप का खिताब जीता था. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. श्रीलंकाई टीम 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. वहीं 2000 और 2012 में एशिया कप की ट्रॉफी का ताज पाकिस्तान के सर सजा था.

    Share:

    कांग्रेस की चुनावी रणनीति तैयार, नेताओं को दी प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ न करने की नसीहत

    Mon Sep 18 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । पांच राज्यों के विधानसभा और आगामी लोकसभा चुनाव (Assembly and Lok Sabha elections) के लिए कांग्रेस (Congress) ने चुनाव रणनीति का खाका तैयार कर लिया है। पार्टी ओबीसी, एससी/एसटी, अल्पसंख्यक और महिलाओं (minorities and women) को केंद्र में रखकर चुनाव मैदान में उतरेगी। जातिगत जनगणना, महिला आरक्षण विधेयक और एससी/एसटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved