विदेश

फ्रांस की नेशनल डे परेड में दिखी भारत की धमक, PAK एक्सपर्ट बोले- ऐसा सम्मान हमें कभी नहीं मिलेगा

नई दिल्‍ली (New Delhi) । फ्रांस (France) के नेशनल डे (national day) पर शुक्रवार को भारत की तीनों सेनाओं (Indian Army) ने फ्रांस की सेनाओं के सा​थ दोस्ती वाला कदमताल किया. पेरिस के आसमान में हुए फ्लाईपास्ट (fly past) में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के रफाल लड़ाकू विमानों (Rafale fighter jets) को देखकर मैक्रों और मोदी दोनों गर्व से भर गए. मैक्रों ने भारतीय सेनाओं की तारीफ की और नेशनल डे के जश्न को भारत और फ्रांस की दोस्ती के जश्न की तरह सेलिब्रेट किया.

फ्रांस की नेशनल डे परेड में मोदी और मैक्रों एक साथ दिखे. असल में ये दोनों नेता इंटरनेशनल डिप्लोमेसी के जय और वीरू जैसे हैं. 25 साल से दोनों देशों के बीच मजबूत दोस्ती और साझेदारी है. जो दिनोंदिन और बेहतर हो रही है. पेरिस से नई दिल्ली के बीच करीब साढ़े 6 हजार किलोमीटर की दूरी है.पर रिश्तों में दूरी ना के बराबर है. हर मुश्किल में भारत-फ्रांस एक-दूसरे के साथ खड़े होते हैं. फिर चाहे मामला कूटनीतिक हो, डिफेंस से जुड़ा हो या आतंक के खिलाफ.

ये दोनों देश आपको अक्सर एकसाथ खड़े दिखाई देंगे…
– भारत-फ्रांस की दोस्ती डिफेंस, स्पेस, परमाणु ऊर्जा और ट्रेड की मजबूत नींव की मदद से साझेदारी में बदल चुकी है.
– कश्मीर में धारा 370 हटाने का फैसला हो या हाफिज सईद जैसे आतंकी पर बैन लगाने का प्रस्ताव. फ्रांस ने बिना किसी शर्त हमारा साथ दिया है. यानी फ्रांस आतंक के मुद्दे पर भारत की चिंता को समझता है.
– आज से 25 साल पहले जब भारत ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किये थे तब फ्रांस उन गिनती के पश्चिमी देशों में शामिल था जिसने हमारा साथ दिया.
– दोनों देशों के बीच स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप के सिर्फ 25 साल बीते हैं लेकिन पिछले 70 वर्षों में भारत ने 5 बार फाइटर एयरक्राफ्ट्स फ्रांस से खरीदे हैं. इस बार भी रफाल डील होने की संभावना है और ऐसी डील्स तभी होती हैं जब आपको दूसरे देश पर 100 परसेंट यकीन हो.


ऐसा भरोसा बहुत कम देखने को मिलता है
विदेश मामलों के जानकार मानते हैं कि दो देशों के बीच ऐसा भरोसा बहुत कम देखने को मिलता है. सीधी बात ये है कि फ्रांस एक विकसित देश है और भारत दुनिया में सबसे तेजी से उभरती इकॉनमी. दोनों देशों को एक दूसरे के साथ की जरूरत है. हालांकि भारत और फ्रांस की साझेदारी को देखकर अक्सर हमारे पड़ोसी पाकिस्तान का ब्लडप्रेशर हाई हो जाता है. इस्लामाबाद में पीएम मोदी को लेकर बहस हो रही है.

पाकिस्तान में मची हाय-तौबा
फ्रांस में PM मोदी को देख-देखकर इस्लामाबाद में रनिंग कमेंट्री चल रही थी. फ्रांस की नेशनल डे परेड में भारतीय राफेल ने उड़ान भरी. ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन बजाई गई. फ्रांस के राष्ट्रपति ने गले लगाकर पीएम मोदी का स्वागत किया और ये सब देखकर पाकिस्तानियों के सीने पर सांप लोटने लगा.

प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान मिला है. ये पाकिस्तानियों के लिए किसी शॉक से कम नहीं है. फ्रांस और भारत की दोस्ती की एक-दो नहीं कई तस्वीरें-वीडियोज आए हैं. कहीं रेड कारपेट वेलकम हो रहा है तो कहीं गले लगाकर स्वागत किया जा रहा है. 13 जुलाई से फ्रांस से लगातार ऐसा LIVE प्रसारण हो रहा है और पाकिस्तानी बड़ी मुश्किल से इसे बर्दाश्त कर रहे हैं.

पाकिस्तानी एक्सपर्ट हुए मोदी के मुरीद
पाकिस्तानी पत्रकार युनूस खान ने कहा, बहुत ही कम मौके होते हैं जब फ्रांसीसी प्राइम मिनिस्टर खुद एयरपोर्ट जाकर किसी भी मुल्क के प्रमुख को रिसीव करते हैं. पाकिस्तानी एक्सपर्ट मुक्तदर खान ने कहा, हर बार ऐसा कोई स्पेशल गेस्ट नहीं होता, तो पीएम मोदी को इनवाइट करना एक्सट्रा स्पेशल है.

वहीं, चीमा साजिद ने कहा, अगर आप कंपेरिजन करें इंडिया के साथ तो हम उनके मुकाबले में हो ही नहीं सकते. उनके अलावा पाकिस्तानी एक्सपर्ट, साजिद तारड़ ने कहा, मोदी साहब का छठा दौरा है और 36 राफेल पहले लिये, 26 रफाल आज ले रहे हैं. पाकिस्तानी एक्सपर्ट, कमर चीमा ने कहा, फ्रांस से तकरीबन 26 राफेल मरीन एयरक्राफ्ट खरीदेंगे.

‘भारत से तुलना नहीं कर सकते’
वहीं, एक पाकिस्तानी यू-ट्यूबर ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री फ्रांस जाते हैं, वहां भारतीय समुदाय है, वो उनका शानदार वेलकम करता है. पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर जब जाते हैं किसी भी कंट्री में तो पाकिस्तानी भी तो वहां मौजूद होते हैं तो वो क्यों नहीं रिस्पेक्ट करते? जितना उनके (भारतीय) PM की रिस्पेक्ट की जाती है. इस पर दूसरा पाकिस्तानी व्यक्ति कहता है कि आप उनके साथ कंपेरिजन कर भी नहीं सकते हैं, माफी के साथ कह रहा हूं. मैं देशभक्त पाकिस्तानी हूं लेकिन रिएलिटी पसंद हूं. वो रिएलिटी ये हैं कि हम उनके साथ कंपेरिजन नहीं सकते हैं.

राफेल डील से लगी मिर्ची
आज पेरिस में नेशनल डे परेड के फ्लाईपास्ट में भारत और फ्रांस के रफाल फाइटर जेट ने एक साथ आसमान में शौर्य दिखाया. दोनों देशों के बीच 26 राफेल मरीन फाइटर जेट के साथ सबमरीन डील का ऐलान होने वाला है. अब इंडियन नेवी की ताकत और बढ़ेगी.

इस डील पर पाकिस्तानी एक्सपर्ट, कमर चीमा ने कहा, भारत फ्रांस से तकरीबन 26 रफाल मरीन एयरक्राफ्ट खरीदेगा. तीन सबमरीन ली जाएंगी, उसके साथ-साथ जो इक्विपमेंट्स होते हैं, वेपन सिस्टम, सिमुलेटर, डॉक्यूमेंटेशन, क्रू ट्रेनिंग, लॉजिस्टिक वो इंडियन नेवी को मिलेंगे यानि इंडिया नेवल पावर बनने जा रहा है. अब आपको अंदाजा हो जाएगा कि इंडिया एक नेवल पावर बनने के चक्कर में है. इंडिया ऑलरेडी अपनी न्यूक्लियर ट्रायड भी कंप्लीट कर चुका है.

ऐसा सम्मान पाने वाले मोदी भारत के पहले पीएम
फ्रांस के राष्ट्रपति ने अपने एलिसी पैलेस में पीएम मोदी के लिए प्राइवेट डिनर का आयोजन किया. दोनों लीडर्स के बीच बातचीत हुई. पीएम मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया. ऐसा सम्मान पाने वाले वो भारत के पहले पीएम हैं. र ऐसी खबरें देखने के बाद पाकिस्तान के एक्सपर्ट भी मोदी की तारीफ कर रहे हैं.

पाकिस्तानी एक्सपर्ट, साजिद तारड़ ने कह, मोदी जी ने भारत को सबसे बड़ा तोहफा दिया है, ये राष्ट्रवाद का तोहफा है. मैंने ये कहा था कि मोदी साहब जैसा इंसान पाकिस्तान में चाहिए जिसके अंदर राष्ट्रवाद हो. इंडिया और फ्रांस के रिलेशनशिप के पांच पिलर्स हैं, जिसमें डिफेंस, स्ट्रैटजिक, एटॉमिक रिलेशनशिप, पॉलिटिकल आइडियोलॉजी और ट्रेड शामिल है.

Share:

Next Post

US: सोशल मीडिया कंपनियों के साथ संघीय एजेंसी के संपर्क पर कोर्ट ने लगाई रोक

Sat Jul 15 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) की एक संघीय अदालत (federal court) ने शुक्रवार को निचली अदालत के उस आदेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है, जिसमें सरकारी एजेंसियों (Government agencies) को प्रकाशित कंटेंट (Content published) को प्रभावित करने के लिए सोशल मीडिया कंपनियों से संपर्क करने से रोका गया था। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका […]