भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मोदी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारत: शर्मा

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है और अब दुनिया के शक्ति संपन्न देश भी इस तथ्य को स्वीकारने लगे हैं। प्रधानमंत्री मोदी देश को जिस राह पर ले जा रहे हैं, उस पर चलकर भारत निश्चित रूप से एक वैश्विक महाशक्ति बनेगा। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका के सर्वोच्च मिलिट्री सम्मान लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कही। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका का सर्वोच्च मिलिट्री सम्मान भारत को ग्लोबल पॉवर बनाने और अमेरिका के साथ रणनीतिक साझेदारी विकसित करने के लिए दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते प्रभाव की स्पष्ट स्वीकारोक्ति है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की तात्कालिक और दीर्घकालीन आवश्यकताओं को समझते हुए जो विदेश नीति निर्धारित की, उसका परिणाम हम एक से अधिक अवसरों पर देख चुके हैं। चाहे कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का प्रोपेगंडा हो, या फिर चीन के साथ सीमा पर चल रहा तनाव, दुनिया के अधिकतर देश आज भारत के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। मोदी जी की सफल कूटनीति ने न सिर्फ चीन के प्रभाव को सीमित कर दिया है, बल्कि अब वह दुनिया में अलग-थलग पड़ता दिखाई दे रहा है।

Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठा मानव तस्करी का मामला

Wed Dec 23 , 2020
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है। तीसरे दिन सदन में गांजा एवं मानव तस्करी का मामला उठा । कांग्रेस के लखेश्वर बघेल ने सदन में गांजा तस्करी के मामले को लेकर कहा कि तस्करी को रोकने के लिए सीमा पर निगरानी बढ़ाई जानी चाहिए। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने […]