बड़ी खबर

भारतीय वायु सेना को मिलेगा पहला नेशनल हाइवे, युद्ध के दौरान फाइटर जेट की हो सकेगी इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना को ऐसा पहला नेशनल हाइवे मिलने जा रहा है, जहां पर युद्ध के दौरान वायु सेना फाइटर जेट की इमरजेंसी लैंडिंग करवा सकेगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के सूत्रों की मानें तो भारतीय वायु सेना राजस्थान के बाड़मेर में बन रहे नेशनल हाइवे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ इसी सप्ताह मॉकड्रिल कर सकती है। फाइटर जेट व अन्य विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए हाइवे पर बनाए गए 3.5 किलोमीटर लंबे एयरस्ट्रिप का इसी सप्ताह दोनों मंत्री उद्घाटन भी कर सकते हैं।


आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भी हो चुकी है लैंडिंग
इससे पहले अक्टूबर, 2017 में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भी भारतीय वायु सेना इमरजेंसी लैंडिग करवा चुकी है। हालांकि, यह एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन है। इसलिए राजस्थान के बाड़मेर का हाइवे पहला राष्ट्रीय राजमार्ग हो जाएगा, जहां पर ऐसी सुविधा होगी। जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे पर वायु सेना के अधिकारियों की देखरेख में एयरस्ट्रिप का काम जारी है।

देश भर में चयनित किए गए 12 नेशनल हाइवे
युद्ध के समय आपात लैंडिग के लिए वायु सेना ने देश भर में 12 नेशनल हाइवे चिह्नित किए हैं। ये हाइवे अलग-अलग राज्यों में स्थित हैं। सूत्रों के मुताबिक, इन पर एयरस्ट्रिप का काम जारी है।

Share:

Next Post

किसान आंदोलन : राहुल गांधी ने शेयर की पुरानी तस्वीर, भाजपा बोली- दूसरे के कंधे पर बंदूक चलाना उनकी आदत

Mon Sep 6 , 2021
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट ने सियासी चिंगारी को फिर से हवा दे दी है। उन्होंने किसान आंदोलन की पुरानी तस्वीर ट्वीट की, जिसके बाद भाजपा उन पर हमलावर हो गई। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि देश में जब भी भ्रम की, झूठ […]