बड़ी खबर

भारतीय सेना रचने जा रही हैं नया इतिहास, अब महिला अफसर भी बनेंगी कमांडर

नई दिल्ली: देश की आन-बान-शान, भारतीय सेना एक और इतिहास रचने को तैयार है. पहला मौका होगा जब थल सेना में महिलाओं को कमांडर बनाया जाएगा. वे यूनिट्स को लीड करेंगी. पुरुष समकक्ष साथियों के कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी. सेना का यह बदलाव पुरुवा हवा के झोंके की तरह है.


सेना का विशेष चयन बोर्ड सौ से ज्यादा महिला अफसरों को कर्नल पद प्रोमोट करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे चुका है. बाकी की कार्यवाही चल रही है. औपचारिक आदेश होते ही ये महिला अफसर सेना की विभिन्न यूनिट्स के कमांडर के रूप में तैनाती पाने लगेंगी.

Share:

Next Post

चीन भूटान के रास्ते भारत के खिलाफ रच रहा साजिश, सीमा विवाद को तेजी से कर रहा खत्म

Fri Jan 27 , 2023
नई दिल्ली: भारत के लिए विस्तारवादी चीन एक बार फिर सिर दर्द बन रहा है. पड़ोसी देश भूटान के साथ वह अपने रिश्ते सुधारने की कोशिश में है, जो जियोपॉलिटिकली भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है. जहां एक तरफ चीन भूटान के साथ अपने विवादों को सुलझाने की कोशिश में है, वहीं वह […]