खेल

भारत में जन्मा क्रिकेटर 100 टेस्ट खेलने वाला पहला खिलाड़ी बना, 40 हजार रन बनाए

नई दिल्ली. इंग्लिश क्रिकेटर कॉलिन कॉउड्रे (Colin Cowdrey) ने आज ही के दिन यानी 11 जुलाई 1968 को नया रिकॉर्ड बनाया था. वे 100 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे. इतना ही नहीं उन्होंने मैच में शतक भी लगाया था. हालांकि कॉलिन का जन्म 24 दिसंबर 1932 को भारत में मद्रास प्रेसीडेंसी में हुआ था. उस समय भारत पर अंग्रेजों का शासन था. बाद में कॉलिन अपने देश लौट गए. इतना ही नहीं उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में 40 हजार से अधिक रन भी बनाए.

कॉलिन कॉउड्रे ने पहला टेस्ट 26 नवंबर 1954 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उन्होंने 1954 से 1975 तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 114 टेस्ट खेले. 44 की औसत से 7624 रन बनाए. 22 शतक और 38 अर्धशतक लगाए. उन्हें सिर्फ एक वनडे खेलने का मौका मिला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए इस मुकाबले में उन्होंने सिर्फ एक रन बनाए थे. हालांकि उस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे के मुकाबले बेहद कम होते थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वें टेस्ट में शतक लगाया
कॉलिन कॉउड्रे 100वें मैच मैच में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ करवाया था. उन्होंने पहली पारी में शानदार 104 रन बनाए. शतक के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 400 से अधिक का स्कोर खड़ा किया था. उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात की जाए तो उन्होंने 692 मैच में 43 की औसत से 42,719 रन बनाए. 107 शतक और 231 अर्धशतक लगाया. 307 रन की पारी उनकी सबसे बड़ी पारी रही. इतना ही नहीं उन्होंने 638 कैच भी पकड़े.

सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक लगाया
अपने समय में कॉलिन कॉउड्रे ने सभी छह अन्य टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक बनाए. ऐसा करने वाले वे पहले बल्लेबाज बने. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान सभी के खिलाफ घर और बाहर दोनों जगह शतक जड़ा. उन्होंने 27 मैच में इंग्लिश टीम की कप्तानी भी की. 8 में जीत दिलाई. 4 में हार मिली जबकि 15 मुकाबला ड्रॉ रहे. उन्होंने अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज में हुई सीरीज में जीत दर्ज की.

एमसीसी के अलावा आईसीसी के चेयरमैन बने
कॉलिन कॉउड्रे 1986 में क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था एमसीसी के अध्यक्ष बने. वे 1989 से 1993 तक आईसीसी के चेयरमैन रहे. इसी समय इंटरनेशनल क्रिकेट में रेफरी और तटस्थ अंपायर आए. वे 2000 में केंट काउंटी क्रिकेट क्लब के भी अध्यक्ष बने. 4 दिसंबर 2000 को उनकी मौत हुई.

Share:

Next Post

सोनिया गांधी से मिले भूपेश बघेल, CM बदलने की अटकलों पर कही ये बात

Sun Jul 11 , 2021
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Bhaghel) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिलने पहुंचे. यह मीटिंग छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और भूपेश बघेल के बीच टकराव को देखते हुए बुलाई गई है. सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सरकार बनते समय भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच […]