देश

दुल्हन को शादी की रस्मों से ज्यादा है अपने ब्राइडल मेकअप की टेंशन, मंडप में ही हो गई शुरू


नई दिल्ली । ब्राइडल मेकअप (Bridal Makeup) हर लड़की के लिए बहुत खास होता है. इसके लिए महीनों पहले से अपॉइंटमेंट बुक की जाती है और हजारों रुपये भी खर्च किए जाते हैं । सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसी दुल्हन का फनी वीडियो (Bride Funny Video) वायरल (Viral) हुआ है, जिसे शादी की रस्मों (Wedding Rituals) से ज्यादा अपने मेकअप की फिक्र है ।


दूल्हे ने मंडप में ठीक किया मेकअप
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम पर एक दुल्हन का रील्स वीडियो (Instagram Reels Video) वायरल (Viral Video) हुआ है । इस मजेदार वीडियो (Funny Video) में दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) शादी की रस्मों के लिए मंडप के नीचे बैठे हुए हैं । शादी का यह वीडियो (Wedding Video) देखकर साफ पता चल रहा है कि मांग में सिंदूर भरने की रस्म अदा की जा चुकी है और जरा सा सिंदूर दुल्हन की नाक पर गिर गया है, लेकिन दुल्हन को सब्र नहीं होता है और वह वहीं अपने दूल्हे से चेहरे पर टचअप (Touch Up) करवाने लग जाती है ।
दुल्हन को नहीं हो रहा था इंतजार
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में दूल्हा अपने हाथ में मेकअप ब्रश (Makeup Brush) पकड़कर दुल्हन का मेकअप (Bridal Makeup) ठीक करता हुआ नजर आ रहा है । बैकग्राउंड में किसी की आवाज आ रही है- तू टेंशन मत ले, कुछ नहीं होता है । मैं बाद में मेकअप ठीक कर दूंगी, लेकिन दुल्हन के एक्सप्रेशन देखकर लग रहा है कि वह टचअप में देरी बर्दाश्त नहीं कर सकती है ।
लोगों को हुई दूल्हे से हमदर्दी
इस रील्स वीडियो (Instagram Reels Video) को Dulhaniyaa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है । इस वीडियो को अब तक 3 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग देख      चुके हैं । लोग मंडप में ही दूल्हे का ऐसा हाल होता देखकर उसके साथ हमदर्दी जता रहे हैं । कुछ लोगों का यह भी कहना है कि नाक पर गिरा सिंदूर शुभ होता है और उसे साफ नहीं किया जाना  चाहिए ।

Share:

Next Post

भारत में जन्मा क्रिकेटर 100 टेस्ट खेलने वाला पहला खिलाड़ी बना, 40 हजार रन बनाए

Sun Jul 11 , 2021
नई दिल्ली. इंग्लिश क्रिकेटर कॉलिन कॉउड्रे (Colin Cowdrey) ने आज ही के दिन यानी 11 जुलाई 1968 को नया रिकॉर्ड बनाया था. वे 100 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे. इतना ही नहीं उन्होंने मैच में शतक भी लगाया था. हालांकि कॉलिन का जन्म 24 दिसंबर 1932 को भारत में मद्रास प्रेसीडेंसी […]