बड़ी खबर व्‍यापार

वित्त वर्ष 2023-24 में 6.3 फीसदी की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: विश्व बैंक

नई दिल्ली (New Delhi)। विश्व बैंक (World Bank) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में भारत (India) की अर्थव्यवस्था के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुमान (Economy’s gross domestic product (GDP) Estimates) को 6.3 फीसदी पर बरकरार रखा है। विश्व बैंक ने मंगलवार को जारी भारत विकास अद्यतन रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है।


विश्व बैंक की ओर से जारी ताजा भारत विकास अद्यतन रिपोर्ट के मुताबिक चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल की पृष्ठभूमि में भारत लगातार लचीलापन दिखा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था निवेश और घरेलू मांग के दम पर चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 6.3 फीसदी की दर से बढ़ेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक खपत में कमी के कारण धीमी आय वृद्धि का असर भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पर पड़ेगा। हालांकि, विश्व बैंक ने कहा कि निवेश और घरेलू मांग के दम पर भारतीय अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी। इससे पहले विश्व बैंक ने अप्रैल में चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.6 फीसदी से घटाकर 6.3 फीसदी कर दिया था।

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री ने किया देश में अनूठे भोपाल स्टेट मीडिया सेंटर निर्माण के लिए भूमिपूजन

Wed Oct 4 , 2023
– पत्रकारों के लिए की अनेक घोषणाएं, कहा-लघु समाचार पत्रों को मिलेगा हर दो माह में विज्ञापन – 70 वर्ष से अधिक आयु के पत्रकारों को स्थायी अधिमान्यता कार्ड मिलेगा भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को भोपाल के मालवीय नगर में आधुनिक (Modern) और देश (country) में […]