खेल

भारतीय फुटबॉल टीम ने दूसरी बार जीता इंटरकॉन्टिनेंटल कप, Final में लेबनान को 2-0 से हराया

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय फुटबॉल टीम (Indian football team) ने रविवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल (Intercontinental Cup Final) में लेबनान (Lebanon) को 2-0 से हराकर (defeating 2-0) दूसरी बार खिताब (Won title second time) जीता। भारत ने 5 साल बाद यह खिताब अपने नाम किया है।


इससे पहले साल 2018 में भारत ने पहली बार खेले गए इस टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमाया था। इसके बाद 2019 में दूसरे संस्करण में उत्तर कोरिया की टीम चैंपियन बनी थी। उसके बाद कोरोना के कारण यह टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो सका था।

दोनों टीमों ने मैच की शुरुआत शानदार की। शुरुआत 45 में एक भी गोल नहीं हुआ। लेबनान की टीम कुछ अच्छे मौके जरूर बनाए, लेकिन भारतीय डिफेंस को नहीं भेद सके। दूसरे हाफ की शुरुआत भारत ने धमाकेदार की। टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने 46वें मिनट में लल्लीजुआला छंगटे के पास पर गोल दागा। इसके बाद 61वें मिनट में छंगटे ने दूसरा गोल दागा और टीम की जीत पक्की कर दी। छंगटे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Share:

Next Post

योगा डे: मदन महल पहाड़ी पर हुआ आकाश और वायु तत्व पर आधारित योग क्रियाओं का अभ्यास

Mon Jun 19 , 2023
– नीले कपड़ों से बनाई गई 21 जून की आकृति जबलपुर (Jabalpur)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day) पर 21 जून को जबलपुर में हो रहे राष्ट्रीय कार्यक्रम (national program) के पूर्व वातावरण निर्माण की गतिविधियों के तहत रविवार को स्मार्ट सिटी द्वारा मदनमहल पहाड़ी पर बैलेंसिंग रॉक (Balancing Rock on Madanmahal Hill) के समीप […]